WWE Raw: WWE Raw का एक्स्ट्रीम रूल्स (Extreme Rules) से पहले का आखिरी एपिसोड समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) में WWE ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में होने मैचों के लिए बुकिंग को जारी रखा और काफी जबरदस्त एक्शन फैंस को देखने को मिला। हर हफ्ते की तरह इस बार भी शो में कई मैच देखने को मिले। बॉबी लैश्ले ने अपनी चैंपियनशिप को मुस्तफा अली के खिलाफ डिफेंड और अगले हफ्ते के लिए भी उनके मैच का ऐलान हुआ। साथ ही Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन भी काफी ज्यादा खतरनाक हो गई है और दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन का दबदबा एक बार फिर जारी रहा और मिज़-डेक्सटर लूमिस की स्टोरीलाइन काफी शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। हालांकि इसके बावजूद WWE से Raw के दौरान ऐसी गलतियां हुई जिसने साफ तौर पर बचा जा सकता था और फैंस भी इससे काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने वाले हैं। #) WWE के पास नहीं है एलेक्सा ब्लिस के लिए कोई प्लान? View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस के पास काबिलियत की कोई कमी है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें कोई भी किरदार दे दिया जाए वो कभी भी निराश नहीं करती हैं। हालांकि इतना टैलेंट होने के बावजूद भी ब्लिस को WWE में चैंपियन बने हुए दो साल से ऊपर का समय हो गया है। वो मई 2020 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को हारी थीं और इसके बाद से वो चैंपियन नहीं बनी हैं। हाल के समय में उनका सही से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और ज्यादातर समय उन्हें डैमेज कंट्रोल के खिलाफ हारने के लिए बुक किया जा रहा है। Raw के हालिया एपिसोड में भी उन्हें इयो स्काई के खिलाफ हार मिली। साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि WWE के पास उनके मौजूदा कैरेक्टर के लिए कोई प्लान नहीं है और उनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं करके WWE बहुत बड़ी गलती कर रही है। फैंस को उनकी बुकिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। #) WWE ने इतनी जल्दी जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे को हार के लिए बुक क्यों किया?WWE@WWE.@ImKingKota picks up the win! #WWERaw1696304.@ImKingKota picks up the win! #WWERaw https://t.co/HA4C9EgPZTWWE में जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे को वापसी किए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसी वजह से हर कोई उम्मीद कर रहा था कि WWE उन्हें अच्छी तरह से बुक करेगा और इतनी जल्दी उन्हें टीवी पर हार नहीं मिलेगी। हालांकि इस हफ्ते Raw में जो हुआ उसने फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया। Raw में सिंगल्स मैचों में जॉनी गार्गानो का मुकाबला ओटिस और कैंडिस लेरे का मैच डकोटा काई के खिलाफ हुआ। हालांकि दोनों ही सुपरस्टार्स को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। यह फैसला किसी के भी समझ नहीं आया और फैंस भी इसे WWE की बड़ी गलती के रूप में देख रहे हैं। WWE ने इन्हें हार के लिए बुक करते हुए उनका मोमेंटम ब्रेक करने का प्रयास किया यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। #) WWE में ड्राफ्ट का कोई मतलब है?WWE@WWE.@WWESoloSikoa pulls out the win for #TheBloodline #WWERaw1346232.@WWESoloSikoa pulls out the win for #TheBloodline ☝️#WWERaw https://t.co/jqPPncmZ5fWWE में इस समय दो अलग रोस्टर्स (Raw एवं SmackDown) हैं, जिसमें अलग-अलग सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं। ड्राफ्ट का मतलब साफ है कि जो सुपरस्टार जिस ब्रांड का है वो उसी में परफॉर्म करेगा और कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जोकि दोनों रोस्टर में नजर आ सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से ब्रांड स्पिल्ट बिल्कुल मजाक बनकर रह गया है। Raw के सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड और SmackDown के सुपरस्टार्स रेड ब्रांड में आकर परफॉर्म कर रहे हैं। यह काफी चौंकाने वाली और बहुत बड़ी गलती है जो WWE कर रही है। WWE अगर अपने सुपरस्टार्स को दोनों ब्रांड पर देखना चाहती है, तो उन्हें ड्राफ्ट को खत्म कर देना चाहिए। केविन ओवेंस, जॉनी गार्गानो, बेली, सोलो सिकाओ, सैमी ज़ेन, ऑस्टिन थ्योरी, बियांका ब्लेयर यह कुछ ऐसे सुपरस्टार्स जोकि दोनों ब्रांड में दिखाई दे रहे हैं। निश्चित ही WWE को ड्राफ्ट को गंभीरता से लेना चाहिए और सुपरस्टार्स की बुकिंग का खास ध्यान रखना चाहिए।