WWE Raw: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं

WWE
WWE Raw में हुई इन गलतियों ने काफी ज्यादा निराश किया

WWE Raw Mistakes: रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा तूफानी रहा। शो की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के सैगमेंट के साथ हुई और इस बीच द रॉक (The Rock) की वापसी देखने को मिली। इस एपिसोड का अंत द रॉक द्वारा अमेरिकन नाईटमेयर को लहूलुहान करने के साथ हुआ।

Raw में जे उसो, ब्रॉन्सन रीड, कैंडिस लेरे, रिकोशे, एंड्राडे जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। जजमेंट डे ने बवाल मचाया और आखिरकार रिया रिप्ली-बैकी लिंच का ब्रॉल देखने को मिला। हालांकि, इतने जबरदस्त एक्शन के बावजूद Raw में WWE से ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।

#) WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार रोमन रेंस कहां हैं?

द रॉक ने इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स का जो हाल किया उसे देखकर हर कोई हैरान हुआ। फाइनल बॉस ने अमेरिकन नाईटमेयर का बुरा हाल करते हुए WrestleMania में होने वाले मैच कै महत्व बढ़ा दिया और शानदार तरीके से हाइप किया। हालांकि, इस पूरी स्टोरी में एक सुपरस्टार नदारद रहा जिसका टाइटल मेनिया के नाईट 2 में दांव पर लगा होने वाला है।

कोडी रोड्स की स्टोरी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना है और इसके लिए उन्हें रोमन रेंस को हराना है। अभी तक जो बिल्डअप देखने को मिला है, उसमें रोमन रेंस और कोडी से ज्यादा ध्यान कोडी रोड्स-रॉक पर रहा है। इस हफ्ते Raw में जो हुआ उसमें रोमन भी शामिल होते, यह सैगमेंट काफी ज्यादा जबरदस्त हो सकता था। रोड टू WrestleMania में रोमन रेंस के ऊपर कम फोकस रखना बड़ी गलती दिखाई दे रही है और फैंस भी इसके बारे में बात कर रहे हैं।

#) WWE के पास नहीं है टॉप स्टार्स के लिए कोई प्लान?

WrestleMania में अब काफी कम समय बचा हुआ और लगभग मैच कार्ड सेट हो चुका है। इस बीच ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें अभी तक साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है। इसमें मुख्य तौर पर लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, चैड गेबल के नाम शामिल हैं। ऐसा लग रहा है कि यह स्टार्स मेनिया में परफॉर्म करते हुए दिखाई नहीं देंगे।

कुछ समय पहले लग रहा था कि मॉर्गन और जैक्स को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जोड़ा जा सकता है, लेकिन पिछले दो हफ्ते से उन्हें मौका ही नहीं मिला और इसके साथ इस तरह का कोई संकेत नहीं दिए गए कि वो मेनिया का हिस्सा बन पाएंगीं। दूसरी तरफ चैड गेबल के आईसी चैंपियनशिप मैच में जुड़ने के आसार दिखाई दे रहे थे, वो भी बैकस्टेज सैमी ज़ेन को मोटिवेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंपनी अपने मुख्य सुपरस्टार्स की बुकिंग को लेकर बड़ी गलती कर रही है और इसमें सुधार होना चाहिए।

#) WWE WrestleMania से पहले सैमी ज़ेन को पिन होने देना

सैमी ज़ेन WWE WrestleMania में आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर को चैलेंज करने वाले हैं। इस पूरी स्टोरीलाइन में वो अंडरडॉग दिख रहे हैं और उन्हें ऐसा दिखाया जा रहा है कि वो रिंग जनरल को हरा नहीं पाएंगे। इस बीच Raw में उनका मैच ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हुआ और मेनिया से पहले उनके पास मोमेंटम हासिल करने का मौका था।

हालांकि, सैमी इस मुकाबले में पूरी तरह नाकाम हुए और रीड ने उन्हें शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। ज़ेन को WrestleMania 40 से पहले इस तरह पिन के जरिए हार के लिए बुक करने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा और इस मैच की बुकिंग बेहतर ढंग से की जा सकती थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now