WWE रॉ में इस हफ्ते काफी तगड़ा एक्शन देखने को मिला। सालों बाद फैंस को रिंग में एक साथ अंडरटेकर और शॉन माइकल्स नजर आए। अंडरटेकर ने फिर से माइकल्स को मैच में हराने की धमकी दी। शील्ड की गिरफ्तारी के अलावा उनकी पिटाई भी हुई। कई अच्छी चीजें होने के बावजूद काफी सारी गलतिया फैंस की नजरों में आई। ब्री बैला ने मैच के दौरान की कई सारी गलतियां ब्री बैला अपने पति डेनियल ब्रायन की मदद के लिए WWE में लौटीं। अपनी बहन के साथ मिलकर उन्होंने रॉ में शिरकत की और रायट स्क्वॉड के खिलाफ मैच लड़ा। बैला ने 2 बार रिंग के अंदर से सुसाइड डाइव लगाने की कोशिश की लेकिन वो दोनों ही मौकों पर नाकाम रहीं। पहली बार की सुसाइड डाइव की कोशिश में वो रिंग पर ही लटकी रह गईं और साराह लोगन ने गलती को संभालते हुए उन्हें मारा। Brie definitely miscalculated #Raw pic.twitter.com/Fb1182mEoS — The Brass Ring (@TheBrassRing1) September 4, 2018 दूसरी बार वो लिव मॉर्गन और लोगन पर कूदने की कोशिश में खुद ही मैट पर धडाम से गिरीं। No, Brie didn't get any of it. #Raw pic.twitter.com/5pL0mtIqRk — The Brass Ring (@TheBrassRing1) September 4, 2018