Raw: रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 की समाप्ति हो चुकी है और अब से कुछ घंटों में WWE द्वारा रॉ (Raw) के अगले एपिसोड का आयोजन किया जाएगा। बता दें, WrestleMania के बाद होने वाले Raw के एपिसोड काफी खास होते हैं। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए WWE नई शुरूआत करती है।WWE ने अभी तक Raw के इस खास एपिसोड के लिए कुछ ऐलान नहीं किया है। ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड के इस शो के दौरान WWE से फैंस को कुछ सरप्राइज मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।3- WWE Raw में डैमेज कंट्रोल का अंत हो सकता हैBayley@itsBayleyWWEAnd sometimes the most romantic love story comes to an end.Bye173781090And sometimes the most romantic love story comes to an end.ByeWWE WrestleMania 39 Night 1 में डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई & डकोटा काई) को बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से ही बेली काफी निराश लग रही हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए डैमेज कंट्रोल छोड़ने के संकेत दिए थे।यही कारण है कि संभव है कि बेली इस हफ्ते Raw में इयो स्काई और डकोटा काई से अलग होकर डैमेज कंट्रोल का अंत करते हुए चौंका सकती है। वैसे भी, पिछले काफी समय से डैमेज कंट्रोल कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पा रही है और इस फैक्शन की लोकप्रियता में भी कमी आई है। यही कारण है डैमेज कंट्रोल का टूटना इन तीनों सुपरस्टार्स के लिए सही रहेगा।2- कोडी रोड्स द्वारा रोमन रेंस के भाईयों पर खतरनाक हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स WrestleMania 39 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के बाद कोडी रोड्स काफी निराश लग रहे थे। कोडी रोड्स की इस निराशा के पीछे द उसोज़ और सोलो सिकोआ का बहुत बड़ा हाथ रहा है और इन तीनों सुपरस्टार्स की वजह से ही कोडी मैच नहीं जीत पाए थे।बता दें, SmackDown सुपरस्टार्स होने के बावजूद भी द उसोज़ और सोलो सिकोआ नियमित रूप से Raw में दिखाई दे रहे हैं। इस हफ्ते भी रेड ब्रांड में इन तीनों सुपरस्टार्स के नज़र आने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, अगर ये तीनों सुपरस्टार्स Raw में नज़र आते हैं तो कोडी रोड्स उनपर खतरनाक हमला करके WrestleMania 39 में मिली हार का बदला लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE Raw में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी और NXT टैलेंट्स का डेब्यू हो सकता हैकई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्हें टीवी पर नज़र आए हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। बता दें, WWE WrestleMania 39 के बाद होने वाले Raw & SmackDown के एपिसोड का अपने सुपरस्टार्स की वापसी कराने के लिए इस्तेमाल करती है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड में लंबे समय से नज़र नहीं आए कुछ सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी कराई जा सकती है।अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। इसके अलावा WWE द्वारा इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए कुछ NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराने की संभावना बनी हुई हैं। बता दें, NXT में ऐसे सुपरस्टार्स की भरमार है जो कि मेन रोस्टर डेब्यू के लिए तैयार लग रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।