WWE Raw की व्यूवरशिप को हुआ नुकसान

बैकलैश पीपीवी से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड कनाडा के मॉन्ट्रियाल में हुआ। शो का मेन इवेंट मैच IC टाइटल के लिए था। मैच में सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को मात देकर अपने टाइटल का बचाव किया। रैसलिंग इंक के मुताबिक, रॉ की इस हफ्ते की व्यूवरशिप में पिछली बार के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस बार की रॉ को कुल 3.066 मिलियन लोगों ने देखा। पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 3.104 मिलियन था, यानी इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप में 1.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मंडे नाइट रॉ ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के बाद और बैकलैश से पहले हुई है। WWE रॉ के तीनों घंटों की व्यूवरशिप: पहले घंटे की व्यूवरशिप- 3.136 मिलियन व्यूवर्स दूसरे घंटे की व्यूवरशिप- 3.184 मिलियन व्यूवर्स तीसरे घंटे की व्यूवरशिप- 2.878 मिलियन व्यूवर्स रॉ के तीनों घंटो की व्यूवरशिप पर नजर डालें तो दूसरे घंटे की रॉ को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा। तीसरे घंटे की व्यूवरशिप 3 मिलियन से भी नीचे आ गई। रॉ के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच टाइटल मैच हुआ था। रैसलमेनिया सीजन खत्म हो गया है। ऐसे में रॉ और स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में गिरावट आना लाज़मी है। WWE का अगला पीपीवी बैकलैश होगा, जिसमें ज्यादा रैसलमेनिया के रीमैच ही देखने को मिलेंगे। फैंस को 1 महीने में लगातार तीसरी बार एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच देखने को मिलेगा। वहीं रॉ का सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस और समोआ जो के बीच होगा। साल 2018 के 4 महीने बीत चुके हैं और रॉ की औसत व्यूवरशिप करीब 3 मिलियन तक ही रहती है। सबसे तगड़ी व्यूवरशिप रॉ की 25वीं सालगिरह को मिली थी। तब 4.530 मिलियन लोगों ने रॉ को देखा था, उसके बाद सबसे अच्छी व्यूवरशिप रैसलमेनिया 34 के बाद रॉ की रही थी। रॉ में फैंस को रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की ड्रीम टैग टीम देखने को मिली थी।