समरस्लैम को मात्र तीन हफ्ते बचे हुए है। मैच कार्ड धीरे-धीरे तय होता जा रहा है। इस हफ्ते रोंडा राउजी का सस्पेंशन खत्म हो गया है तो वो भी मौजूद थी। एलेक्सा ब्लिस के साथ उनकी फाइट अब जबरदस्त होगी। वहीं ब्रॉक लैसनर भी इस हफ्ते रॉ में नजर आए। अप्रैल के बाद वो पहली बार नजर आए। अब समरस्लैम में रोमन रेंस के साथ मुकाबला उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। समरस्लैम सबसे बड़ा इवेंट होता है। रॉ में इसके लिए लगातार बिल्डअप चल रहा है। कई गलतियां इस बड़े शो को नुकसान पहुंचा सकती है। अभी भी कई गलतियां रॉ में लगातार हो रही है। टीवी ऑडियंस को इससे काफी नुकसान भी पहुंचता हैं। देखा जाए तो रॉ का ये एपिसोड किसी भी मायने में शानदार नहीं था, शो पर कई गलतियां देखने को मिली, जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। तो आइए बिना किसी देरी के रॉ के शो पर हुई 4 गलतियाों पर एक नज़र डालते है। बैरन कॉर्बिन और कैमरामैन कैमरामैन से जो आज के एपिसोड में गलती हुई है वो काफी बड़ी थी। बैरन कॉर्बिन का सिग्नेचर मूव जब वो स्लाइड कर के रिंग के बाहर जाते है और फिर अंदर आकर क्लोजलाइन मारते हैं। लेकिन इस बार कैमरामैन कुछ पास ही था। जैसे ही रिंग के बाहर बैरन कॉर्बिन गए तो वो कैमरामैन से टकरा गए। जिस कारण कॉर्बिन पिक्चर से कुछ सेकंड के लिए बाहर हो गए थे।कॉर्बिन ने खुद को संभाल लिया और वो रिंग के अंदर चले गए। लेकिन ये बड़ी गलती थी। Poor cameraman :( pic.twitter.com/GTehqcrNva — The Brass Ring (@TheBrassRing1) July 31, 2018