WWE को मॉन्स्टर्स के घमासान और दिग्गज की वापसी से हुआ फायदा, Raw की व्यूअरशिप आई सामने

Ujjaval
Raw से WWE को फायदा हुआ (Photo: WWE.com)
Raw से WWE को फायदा हुआ (Photo: WWE.com)

WWE Raw Viewership Revealed: WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड की व्यूअरशिप का खुलासा देखने को मिल गया है। बैड ब्लड (Bad Blood) से पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी शो था और WWE ने इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की। इसी वजह से कई तगड़े मैच कंपनी द्वारा बुक किए गए। कंपनी की मेहनत रंग लाई है क्योंकि Raw की व्यूअरशिप में बड़ा उछाल आया है।

Ad

WWE Raw के 30 सितंबर 2024 के एपिसोड की व्यूअरशिप सामने आ गई है। WrestleNomics के अनुसार WWE को फायदा हुआ है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो को औसतन 1,516,000 लोगों ने देखा। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 13% की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि पिछले हफ्ते का शो 1,339,000 लोगों को आकर्षित करने में सफल हुआ था।

WWE को सिर्फ कुल व्यूअरशिप ही नहीं बल्कि महत्वपूर्ण 18-49 डेमोग्राफिक में भी फायदा हुआ है। Raw के हालिया एपिसोड को 0.48 रेटिंग मिली। पिछले हफ्ते के मुकाबले 12% का प्रॉफिट हुआ है क्योंकि 23 सितंबर का शो सिर्फ 0.46 रेटिंग लाने में सफल रहा था। कुल मिलाकर WWE ने पिछले हफ्ते बड़ा झटका लगने के बाद तगड़ी वापसी कर ली है।

Ad

WWE Raw के एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत जे उसो ने की और ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें कंफ्रंट किया। ब्रेकर ने उसो को चैंपियन बनने की बधाई दी। ज़ेवियर वुड्स ने सिंगल्स मैच में रे मिस्टीरियो का सामना किया और उन्हें हराया। ज़ोई स्टार्क ने लायरा वैल्किरिया को चीटिंग से हराया। बाद में केडन कार्टर और कटाना चांस भी वहां आईं। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का तगड़ा सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा।

जजमेंट डे को LWO पर बड़ी जीत मिली। बाद में इस हील फैक्शन का डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली से ब्रॉल हुआ। जजमेंट डे का पलड़ा भारी रहा। इसके अलावा चैड गेबल ने कोफी किंग्सटन को हराया। गुंथर ने सैमी ज़ेन के चैलेंज को आखिर स्वीकारा और उनकी हालत भी खराब की। द मिज़ ने आर-ट्रुथ को धोखा देकर सभी को चौंका दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉन्सन रीड का सामना लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच में किया और उन्हें हराया। दोनों मॉन्स्टर्स ने घमासान मचाया और सैथ रॉलिंस की वापसी भी यहां हुई।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications