इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना की वापसी को लेकर पहले से ही काफी उत्सुकता थी। सीना रैस्लमेनिया के बाद पहली बार दिखे, जहां उन्होने द रॉक की मदद की थी वायट फैमिली से लड़ने के लिए। WWE ने इस इवेंट को दूसरे घंटे के लिए बचाके रखा और उस समय रेटिंग्स भी काफी ऊपर रही। मनी इन द बैंक मैच को देखते हुए, 6 मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिला। आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसी चीज़ें जो घाटी इस हफ्ते रॉ में। 1- फीमेल विलन WWE में इस समय विलेन के किरदार में शार्लेट से बढ़िया कोई नज़र नहीं आ रहा। वो अपने किरदार में पूरी तरीके से घुस भी गयी है। शार्लेट ने जो भी अपने पिता के साथ पिछले हफ्ते किया था उससे कोई भी खुश नहीं था और यह देखने को भी इस हफ्ते की रॉ में जब स्टेफनी मैकमहन ने शार्लेट को चैम्पियन के नाम पर धब्बा कहा और उनकी बहुत बेइज्जती की। जब शार्लेट डैना ब्रुक के साथ मिलकर नटालिया को मार रहीं थी, तब कॉमन्टेटर्स ने भी शार्लेट को भला बुरा कहा। इस तरीके से फ़ीमेल चैंपियनशिप में नया मोड आ सकता हैं और किसी और को उनके खिलाफ उतारा जा सकता है, जो इनसे यह चैंपियनशिप छीन सके। जब शार्लेट और डैना ब्रुक नटालिया को मार रही थी तभी रिंग में एंट्री हुई बैकी लिंच की। लिंच की ब्रुक के साथ वही दुश्मनी है, जो नटालिया की शार्लेट के साथ है। लिंच नटालिया से ज्यादा प्रभावशाली है और जब नतालया को जरूरत थी उसी वक्त वो उनके बैकअप के लिए पहुंची। लिंच में WWE का फेस बनने की सारी काबिलियत मौजूद है। यह चारों डिवास को मनी इन द बैंक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 2- द मैन बनाम द गाय रोमन रेंस रिंग में आए और बात करने लगे की कैसे सैथ रोलिन्स अपने आप को 'दी मैन' कहते है और साथ में यह पूछा कि वो यह कैसे कह सकते है जब वो 'दी गाय' से नहीं लड़ सकते तो। रोलिन्स बाहर आए और रेंस को चिड़ाने लगे और कहा कब तक तुम यह सब करते रहोंगे। जितनी बार रोलिन्स रेंस को चिडा रहे तब तब क्राउड़ उनका साथ दे रहा था। रोलिन्स ने यह कहा जब मुझे लगेगा तुमसे लड़ना है, मैं तब तुमसे लड़ूँगा। 3- ब्रैंड स्पिल्ट शेन मैकमहन और स्टेफनी मैकमहन ने इस हफ्ते रॉ में यह साफ कर दिया की ब्रांड स्पिल्ट होगा। जुलाई से स्मैकडाउन भी रॉ की तरह लाइव आएंगी। इसके बाद रिंग में आए दी न्यू डे और समझना चाहते थे की आखिर इसका मतलब क्या हैं। इनके सवालों का जवाब इस सेगमेंट में दिया गया। उन्हें सारी संभावनाओ की इसमे क्या क्या हो सकता हैं। कौन सा मैकमहन स्मैकडाउन चलाएगा, कौन सा सुपरस्टार किसमे लड़ेगा और कौन सी टीम का एलायंस् टूटेगा। इस सेगमेंट में शेन का अजीबो गरीब डांस भी देखने को मिला। 4- अभी शुरुआत है जॉन सीना इस हफ्ते रॉ में वापिस आए जैसे की उन्होने वादा किया था और उन्होने वही शॉर्ट्स पहनी हुई थी जो इन्हें एलेन डेगनीरस ने गिफ्ट की थी। सीना ने कहा वो न्यू एरा के साथ लड़ने को तैयार है और तभी रिंग में आए एजे स्टाइल्स। यह दोनों बात ही कर रहें तभी इन्हें बीच में रोका ल्यूक गैलॉस और कार्ल एंडर्सन ने। ऐसा लग रहा था कि हमे टैग टीम मैच देखने को मिल सकता हैं, पर एजे विलन में बदल गए। जी हाँ विलेन में। एजे ने सीना पर अटैक किया। एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि पूरे चार बार। उनका साथ दिया गैलॉस और एंडर्सन नेऔर यह क्लब एक बार फिर एक साथ है। 5- अमोरे और कैश का जलवा एंजों अमोरे और बिग कैश जहां भी जाते हैं, वहीं पर पूरी तरीके छा जा रहें हैं। इस हफ्ते एक बार फिर उनका मुक़ाबला हुआ ड्ड्ली बोयज के साथ। यह टैग टीम न्यू एरा की सबसे प्रभावशाली टैग टीम बनकर उभरी हैं। उनकी एंट्री, दी एंटिक्स और जो फर्क दोनों रैस्लर्स में है, वो कोई किसी को सीखा नहीं सकता। उन्होने अपनी रैस्लिंग में भी सुधार किया है, पहले NXT में और अब मेन रोस्टर में। लेखक- रेश्मा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता