शेन मैकमहन और स्टेफनी मैकमहन ने इस हफ्ते रॉ में यह साफ कर दिया की ब्रांड स्पिल्ट होगा। जुलाई से स्मैकडाउन भी रॉ की तरह लाइव आएंगी। इसके बाद रिंग में आए दी न्यू डे और समझना चाहते थे की आखिर इसका मतलब क्या हैं। इनके सवालों का जवाब इस सेगमेंट में दिया गया। उन्हें सारी संभावनाओ की इसमे क्या क्या हो सकता हैं। कौन सा मैकमहन स्मैकडाउन चलाएगा, कौन सा सुपरस्टार किसमे लड़ेगा और कौन सी टीम का एलायंस् टूटेगा। इस सेगमेंट में शेन का अजीबो गरीब डांस भी देखने को मिला।
Edited by Staff Editor