जॉन सीना इस हफ्ते रॉ में वापिस आए जैसे की उन्होने वादा किया था और उन्होने वही शॉर्ट्स पहनी हुई थी जो इन्हें एलेन डेगनीरस ने गिफ्ट की थी। सीना ने कहा वो न्यू एरा के साथ लड़ने को तैयार है और तभी रिंग में आए एजे स्टाइल्स। यह दोनों बात ही कर रहें तभी इन्हें बीच में रोका ल्यूक गैलॉस और कार्ल एंडर्सन ने। ऐसा लग रहा था कि हमे टैग टीम मैच देखने को मिल सकता हैं, पर एजे विलन में बदल गए। जी हाँ विलेन में। एजे ने सीना पर अटैक किया। एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि पूरे चार बार। उनका साथ दिया गैलॉस और एंडर्सन नेऔर यह क्लब एक बार फिर एक साथ है।
Edited by Staff Editor