WWE RAW, 5 जुलाई 2016: 5 बड़ी बातें

इस हफ्ते की रॉ का केंद्र पूरी तरह से अमेरिकन इंडिपेंडेंस डे पर था। शो के शुरुआत में कुछ अच्छी फाइट देखने को मिले। इस हफ्ते रॉ में ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए विकी गुरेरो नज़र आई और शो को चलाने की इच्छा जताई। शो में काफी कुछ यादगार हुआ, इसमें से कुछ आने वाले पे पर व्यू को देखते हुए रखा गया। विमेंस डिवीजन में चैंपियनशिप को सबसे अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। आइये नज़र डालते हैं, इस हफ्ते की 5 बड़ी बातों पर: 1- डीवाज़ चैंपियनशिप 083_RAW_07042016ca_0672--e0f3cea3dd4d37ff803110d2dae32f54 बिना किसी शक के इस हफ्ते की रॉ का सबसे अच्छा पल था, जब शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच प्रोमो सेगमेंट हुआ। बैंक्स टाइटल जीतना चाहती है और ऐसा लग रहा हैं कि वो इसे जीतेंगी भी। शार्लेट लगातार साशा पर चिल्लाती रही और उन्हें कहने लगा कि तुम यहाँ पर रहने के लायक ही नहीं हो, साशा भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने वापस शार्लेट पर बातों के तीर चलाने शुरू कर दिए। इस सेगमेंट को देखना काफी रोचक था, साशा पूरी तरह से तैयार थी, तो शार्लेट ने भी एक विलन के किरदार में ही जवाब दिया। शार्लेट जरूर यह कहती नज़र आ रही है कि अभी तो उनकी चैंपियनशिप की शुरुआत है, लेकिन असल में वो ज्यादा समय तक चैम्पियन नहीं रहने वाली। 2- सीना और टीम का पलटवार 186_RAW_07042016ca_1418--673bc03689c8420a57bce42c1db2bb7d विलन की बात करें तो, द क्लब कितने सटीक बैठते हैं? एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडर्सन, तीनों में गज़ब का तालमेल हैं और असल में भी तीनों अच्छे दोस्त हैं। द क्लब ने एक बार जॉन सीना को निशाना बनाया और कहा कि अपने बारे में बात करने से अच्छा है, तुम जुलाई 4 की बात करो, क्योंकि तुम्हें यहाँ कोई नहीं चाहता और कोई भी तुम्हारी मदद के नहीं आएगा। उन्होंने एक बार फिर वही किया, जो वो हर बार करते हैं, जॉन सीना पर हमला। लेकिन इस बार उनकों रौकने आए एंजो अमोरे और बिग कैस और तीनों ने मिलकर द क्लब को रिंग से बाहर फैंक दिया। बैटलग्राउंड में हमें द क्लब Vs जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस के बीच टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। 3- बुल्गेरियन ब्रूट का दबदबा 039_RAW_07042016jg_0137--eea43b4364cfd70e4bb6b2c53e9d0b7c रुसेव एक अमेरिकन नहीं है, पर वो WWE की हिस्ट्री में एक शानदार यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियन में से के हैं। रुसेव एक मोंस्टर है, वो बुल्गेरियन ब्रूट भी है और वो काफी एंटरटेनिंग भी है। वो कई बार सबक़ो डरा भी देते है। उन्होंने आज के मैच में टाइटस ओ नील को हराया। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका का नाम भी पुकारा। रुसेव मेन इवेंट का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्हें होना चाहिए। वो इसके लिए बिल्कुल सही सुपरस्टार हैं। 4- द बैड गाय 133_RAW_07042016jg_0711--59e4fb0b7b9fb04f3a4f2ee5e05778cf इस हफ्ते रॉ में सारे विलन ने काफी अच्छा काम किया। अगर विंस मैकमैहन को लगता है कि सैथ रॉलिन्स इस कंपनी के सबसे बड़े विलन के रूप में देखते हैं, तो वो बिल्कुल भी गलत नहीं करते। रॉलिन्स इस हफ्ते बहुत ही शानदार नज़र आए। उनके प्रोमोज़ काफी रोमांचक थे और उन्होंने रोमन रेंस पर चुटकी ली और उन्हें खुद पर थोड़ा ध्यान देने के लिए कहा। एम्ब्रोज़ इस समय चैम्पियन हैं और सब इस चीज से काफी खुश भी हैं, लेकिन WWE इसे जल्द ही साफ कर देगी कि असली फाइट रोमन रेन और रॉलिंस के बीच ही देखने को मिलेंगी। क्राउड़ भी रेंस को बैटलग्राउंड में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच से हटाने के लिए चैन्ट करने लगे। रॉलिंस ने वापसी की बाद यह बात तो साबित कर दी कि वो एक विलन होने के बावजूद कितने सफल हो रहे हैं। 5- ज़ेवियर वुड्स का अलग होना 207_RAW_07042016ca_1899--c326513d9822518900377ef080101d07 इस बार कोई मस्ती या मज़ाक नहीं। वायट फैमिली एक समस्या नहीं है, बल्कि एक थ्रेट है और उन्होंने पावर ऑफ पोजिटिविटी को उनके पास आकर लड़ने को कहा। कोफी किंगस्टन और बिग ई को कुछ फर्क नहीं पड़ा, लेकिन ज़ेवियर वुड्स पहले जैसे बिल्कुल भी नहीं दिखे। यह सब हम पिछले कुछ हफ्तों से देखते आ रहे हैं। वुड्स ने अपने भाइयों को बताया कि यह सिर्फ दुश्मनी नहीं हैं, बल्कि उससे बहुत ऊपर हैं और अगर उनकी टीम अब गंभीर नहीं हुए, तो वो एक टीम में नहीं रह सकते। लेखक- रेशमा, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications