बिना किसी शक के इस हफ्ते की रॉ का सबसे अच्छा पल था, जब शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच प्रोमो सेगमेंट हुआ। बैंक्स टाइटल जीतना चाहती है और ऐसा लग रहा हैं कि वो इसे जीतेंगी भी। शार्लेट लगातार साशा पर चिल्लाती रही और उन्हें कहने लगा कि तुम यहाँ पर रहने के लायक ही नहीं हो, साशा भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने वापस शार्लेट पर बातों के तीर चलाने शुरू कर दिए। इस सेगमेंट को देखना काफी रोचक था, साशा पूरी तरह से तैयार थी, तो शार्लेट ने भी एक विलन के किरदार में ही जवाब दिया। शार्लेट जरूर यह कहती नज़र आ रही है कि अभी तो उनकी चैंपियनशिप की शुरुआत है, लेकिन असल में वो ज्यादा समय तक चैम्पियन नहीं रहने वाली।
Edited by Staff Editor