Ad
विलन की बात करें तो, द क्लब कितने सटीक बैठते हैं? एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडर्सन, तीनों में गज़ब का तालमेल हैं और असल में भी तीनों अच्छे दोस्त हैं। द क्लब ने एक बार जॉन सीना को निशाना बनाया और कहा कि अपने बारे में बात करने से अच्छा है, तुम जुलाई 4 की बात करो, क्योंकि तुम्हें यहाँ कोई नहीं चाहता और कोई भी तुम्हारी मदद के नहीं आएगा। उन्होंने एक बार फिर वही किया, जो वो हर बार करते हैं, जॉन सीना पर हमला। लेकिन इस बार उनकों रौकने आए एंजो अमोरे और बिग कैस और तीनों ने मिलकर द क्लब को रिंग से बाहर फैंक दिया। बैटलग्राउंड में हमें द क्लब Vs जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस के बीच टैग टीम मैच देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor