WWE RAW, 5 जुलाई 2016: 5 बड़ी बातें

4- द बैड गाय
Ad
133_RAW_07042016jg_0711--59e4fb0b7b9fb04f3a4f2ee5e05778cf

इस हफ्ते रॉ में सारे विलन ने काफी अच्छा काम किया। अगर विंस मैकमैहन को लगता है कि सैथ रॉलिन्स इस कंपनी के सबसे बड़े विलन के रूप में देखते हैं, तो वो बिल्कुल भी गलत नहीं करते। रॉलिन्स इस हफ्ते बहुत ही शानदार नज़र आए। उनके प्रोमोज़ काफी रोमांचक थे और उन्होंने रोमन रेंस पर चुटकी ली और उन्हें खुद पर थोड़ा ध्यान देने के लिए कहा। एम्ब्रोज़ इस समय चैम्पियन हैं और सब इस चीज से काफी खुश भी हैं, लेकिन WWE इसे जल्द ही साफ कर देगी कि असली फाइट रोमन रेन और रॉलिंस के बीच ही देखने को मिलेंगी। क्राउड़ भी रेंस को बैटलग्राउंड में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच से हटाने के लिए चैन्ट करने लगे। रॉलिंस ने वापसी की बाद यह बात तो साबित कर दी कि वो एक विलन होने के बावजूद कितने सफल हो रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications