Ad
इस बार कोई मस्ती या मज़ाक नहीं। वायट फैमिली एक समस्या नहीं है, बल्कि एक थ्रेट है और उन्होंने पावर ऑफ पोजिटिविटी को उनके पास आकर लड़ने को कहा। कोफी किंगस्टन और बिग ई को कुछ फर्क नहीं पड़ा, लेकिन ज़ेवियर वुड्स पहले जैसे बिल्कुल भी नहीं दिखे। यह सब हम पिछले कुछ हफ्तों से देखते आ रहे हैं। वुड्स ने अपने भाइयों को बताया कि यह सिर्फ दुश्मनी नहीं हैं, बल्कि उससे बहुत ऊपर हैं और अगर उनकी टीम अब गंभीर नहीं हुए, तो वो एक टीम में नहीं रह सकते। लेखक- रेशमा, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor