आज का रॉ जैसा कि सभी को उम्मीद था, वैसा ही हुआ। अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर WWE ने फैन्स के लिए काफी अच्छा एपिसोड आयोजित किया। फ़ूड फाइट से आज के शो की शुरुआत हुई और इसके बाद काफी अच्छे मैच हुए। सभी मैचों के बाद एक डार्क मैच भी हुआ जिसमें क्लब के खिलाफ जॉन सीना, एंजो और बिग कैस की टीम उतरी। आज के एक सेगमेंट में जॉन सीना को क्लब से एंजो और कैस ने ही बचाया और इसी कारण से बैटलग्राउंड के लिए WWE ने छः लोगों के टैग टीम मैच की घोषणा कर दी। इस डार्क मैच में जॉन सीना ने कार्ल एंडरसन को एटीट्युड एडजस्टमेंट की मदद से हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद जॉन सीना ने वो किया जिसके कारण उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने कैंसर से लड़कर वापसी करने वाले एक बच्चे आइजैक को आज के शाम का WWE सुपरस्टार नामित किया। दर्शकों ने सीना के इस कदम को काफी सराहा और एक काफी बेहतरीन रॉ का अंत हुआ। देखिये वीडियो: