WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड ह्यूस्टन के टोयोटा सैंटर से लाइव हुआ। कंपनी द्वारा पहले ही रॉ के लिए कुछ मैचों के एलान किए गए थे, जबकि कुछ नए सैगमेंट्स देखने को भी मिले। ऑफ एयर होने के बाद रॉ में एक शानदार 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। रैसलिंग इंक डॉट कॉम के मुताबिक, एरीना में बैठ फैंस को रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस Vs जिंदर महल, इलायस, सैमी जेन का मैच देखने को मिला। रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस की बेबीफेस टीम ने जिंदर, सैमी और इलायस की हील टीम को मात दी। इससे पहले रॉ के पहले मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस ने इलायस और जिंदर महल के साथ मैच लड़ा था। उस मैच में जिंदर महल और इलायस की जीत हुई थी।
दरअसल रॉ के ओपनिंग सैगमेंट की शुरुआत इलायस के साथ हुई, जोकि रिंग में बैठकर गाना गा रहे थे। सैथ रॉलिंस ने आकर उनके सैगमेंट में खलल डाला और रिंग के नीचे से चेयर निकाली। द किंग स्लेयर रिंग में चेयर लेकर गए और इलायस से भिड़ गए। इलायस के साथ देने के लिए जिंदर महल आ गए। इलायस और जिंदर ने मिलकर सैथ रॉलिंस की पिटाई शुरु कर दी। सैथ रॉलिंस की मदद के लिए रोमन रेंस आए, उसके बाद कर्ट एंगल ने आकर 4 मैन टैग टीम मैच का एलान कर दिया। इसके अलावा रॉ में बॉबी लैश्ले और सैमी जेन के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला। जहां क्राउड के बीच खड़े होकर सैमी जेन ने लैश्ले की बेइज्जती की। लैश्ले और सैमी के बीच मनी इन द बैंक में सिंगल्स मैच होना है। रॉ का मेन इवेंट मैच फिन बैलर और केविन ओवंस का सामना हुआ। इस मैच का नतीजा डिसक्वालीफिकेशन के जरिए निकला, जब केविन ओवंस रैफरी के मना करने के बाद भी बैलर पर अटैक करते रहे।