इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ क्योंकि इसमें फैंस के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने रेड ब्रांड में वापसी की। हालांकि रोमन रेंस की वापसी इतनी शानदार नहीं रही और उन्हें टैग टीम मैच में करारी शिकस्त मिली। इलायस और जिंदर महल ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को हराया। इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने सिंगल्स मैच में नटालिया को शिकस्त दी। मैच के दौरान नटालिया चोटिल भी हो गई थीं। रॉ के मेन इवेंट में दो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियंस केविन ओवंस और फिन बैलर आमने सामने थे। इस मैच को फिन बैलर ने डिसक्वालीफिकेशन के जरिए अपने नाम किया, तो साथ ही कर्टिस एक्सल और बो डैलस की टीम बैटल रॉयल को जीतते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने। कर्ट हॉकिंस ने WWE में लगातार 200 मैच हारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रॉ में कर्ट हॉकिंस को एक लोकल रैसलर जेम्स हार्डन ने बैरन कॉर्बिन द्वारा दखल देने के बाद डिसक्वालीफिकेशऩ के जरिए हराया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत का नमूना पेश करते हुए बॉबी रुड के खिलाफ मैच लड़ा और काफी आसानी से इस मैच में जीत दर्ज की। इसके अलावा WWE ने अगले हफ्ते के लिए दो फैटल 4 वे मैच और एक बड़े सैगमेंट का एलान भी किया है।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial