Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान ज्यादातर फोकस यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पर रहा। इसके अलावा शो में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई। साथ ही, रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान हुए जबरदस्त हमले की वजह से बैकी लिंच (Becky Lynch) ब्रेक पर जा चुकी हैं।
SummerSlam में वापसी करने वाले ऐज इस हफ्ते Raw में भी नजर आए और वो जजमेंट डे के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन शो में कुछ गलतियां भी हुई थीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से जुड़ी 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालते हैं।
4- WWE Raw में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के अलग होने के संकेत मिलना
WWE में इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स के अलग होने के संकेत दिए गए। बता दें, सैथ रॉलिंस ने Raw में SummerSlam में द उसोज के खिलाफ मिली हार के लिए स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मजाक उड़ाया। यही नहीं, सैथ रॉलिंस ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को अलग होने की भी सलाह दे दी। देखा जाए तो अगर स्ट्रीट प्रॉफिट्स टूटती है तो WWE एक बेहतरीन टीम खो देगी, वैसे भी टैग टीम डिवीजन में बेहतरीन टीम्स की कमी है।
ऐसा लग रहा है कि WWE स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड को सिंगल्स स्टार के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है। अगर मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स अलग होते हैं तो संभव है कि मोंटेज से अलग होने के बाद एंजेलो डॉकिन्स को बेकार बुकिंग मिल सकती है और यह उनके WWE करियर के लिए सही नहीं होगा। यही कारण है कि फिलहाल इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग नहीं करना चाहिए।
3- WWE Raw में हुए दो बड़े मैचों का नतीजा नहीं आ पाना
WWE Raw में इस हफ्ते विमेंस सुपरस्टार्स के दो बड़े मैच देखने को मिले। हालांकि, इन दोनों ही मैचों का नतीजा नहीं आ पाया। बता दें, रेड ब्रांड में एलेक्सा ब्लिस vs ओस्का का मैच देखने को मिला और इस मैच में कई सुपरस्टार्स के दखल की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं आ पाया था।
इसके अलावा शो में हुए Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs ईयो स्काई मैच का भी कुछ इसी तरह अंत देखने को मिला। देखा जाए तो इन मैचों का नतीजा आना चाहिए था और ऐसा नहीं होना बड़ी गलती थी। वैसे भी, WWE में होने वाले मैचों का नतीजा नहीं आना फैंस को शायद ही पसंद आता है।
2- कंपनी के पास वीर महान के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं होना
पिछले काफी समय से WWE Raw में वीर महान का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और ऐसा लग रहा है फिलहाल कंपनी के पास वीर महान के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है। इस वजह से वीर महान के मोमेंटम को जरूर काफी नुकसान पहुंचा है और यह कहना मुश्किल है कि कंपनी ने वीर को पुश देना क्यों बंद कर दिया है।
बता दें, इस हफ्ते Raw में भी वीर महान का रिंग में इस्तेमाल नहीं किया गया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। देखा जाए तो वीर महान का जब भी रेड ब्रांड में इस्तेमाल किया जाता है तो वो अपनी उपस्थिति से शो को रोमांचक बनाने में मदद करते हैं। यही कारण है कि आने वाले हफ्तों में उनका बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए।
1- बॉबी लैश्ले vs चैम्पा मैच को Clash at the Castle में बुक नहीं करना
WWE Raw में इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप को टॉप टाइटल के रूप में पेश किया गया। बता दें, यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के अगले चैलेंजर के लिए इस हफ्ते रेड ब्रांड में दो ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले और इन दो मैचों के विजेता के बीच मैच देखने को मिला। बता दें, इन दो ट्रिपल थ्रेट मैचों में एजे स्टाइल्स और चैम्पा ने जीत दर्ज की।
इसके बाद चैम्पा ने एजे स्टाइल्स को हराकर अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। चूंकि, सिएम्पा ने कई मैच जीतकर लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के इस मैच को Clash at the Castle इवेंट में बुक करना ज्यादा बेहतर होता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।