Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान मुख्य फोकस जजमेंट डे (Judgment Day) पर था और जजमेंट के लिए इस हफ्ते का शो काफी अच्छा बीता। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) रेड ब्रांड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को रबर मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दिए थे।यही नहीं, Raw में लोगन पॉल और रिकोशे की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। WWE ने इस हफ्ते Raw का अच्छा एपिसोड देने की कोशिश की थी लेकिन इसके बावजूद शो में कई गलतियां हो गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में जियोवानी विंची को लगातार दूसरे हफ्ते पिन होने के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते मैट रिडल ने जियोवानी विंची को पिन करते हुए हराया था। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में एक बार फिर जियोवानी विंची को पिन होना पड़ा। बता दें, रेड ब्रांड में हुए टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जियोवानी विंची को क्लेमोर किक देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई दी थी।लगातार दूसरे हफ्ते पिन होने की वजह से जियोवानी विंची के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। यही नहीं, जियोवानी विंची के साथी गुंथर & लुडविग काइजर उनसे नाराज हो गए हैं। इस वजह से जियोवानी विंची के इम्पीरियम फैक्शन से बाहर होने का खतरा बढ़ चुका है।3- WWE Raw में हुए अधिकतर मैचों का क्लीन अंत नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की खास बात यह रही कि अधिकतर मैचों का क्लीन अंत देखने को नहीं मिल पाया। बता दें, ज़ोई स्टार्क ने ट्रिश स्ट्रेटस के दखल का फायदा उठाकर बैकी लिंच को हराया था। वहीं, द मिज़ ने ब्रॉन्सन रीड की मदद से टॉमैसो चैम्पा को मात दी थी।इसके अलावा केडन कार्टर & कटाना चांस के साथ-साथ सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को टैग टीम मैचों में चीटिंग के जरिए हार मिली। देखा जाए तो इस हफ्ते Raw में अधिकतर मैचों का क्लीन अंत नहीं करना सही फैसला नहीं था और इससे शो देखने का मजा जरूर किरकिरा हुआ था।2- WWE Raw में इंडस शेर का केवल वीडियो पैकेज देखने को मिलना View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw के एपिसोड में एक बार फिर WWE के पास इंडस शेर के लिए कुछ नहीं था। बता दें, रेड ब्रांड में इंडस शेर का केवल वीडियो पैकेज देखने को मिला था। Raw में चलाए गए इस वीडियो पैकेज में इंडस शेर सभी को धमकी देते हुए दिखाई दिए थे।हालांकि, इस वक्त इंडस शेर का वीडियो पैकेज चलाए जाने से ज्यादा उन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल करने की जरूरत है। अगर WWE जल्द ही इंडस शेर को किसी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं करती है तो संभव है कि इस भारतीय फैक्शन को SummerSlam 2023 भी मिस करना पड़ सकता है।1- WWE Raw में टॉप चैंपियंस की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो) के साथ ब्रॉल के बाद मेन इवेंट में इन दोनों टीम्स के बीच सिक्स-मैन टैग टीम मैच बुक कर दिया गया था। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और अंत में रिया रिप्ली के दखल का फायदा उठाकर जजमेंट डे यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।देखा जाए तो इस मैच के दौरान जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच गलतफहमी होते हुए देखने को मिली थी। इसके बावजूद इन तीनों टॉप सुपरस्टार्स का जजमेंट डे से हार जाना हैरान करता है। कई फैंस भी इस मैच में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को मिली हार से खुश नहीं हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।