Raw: WWE Raw का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिलीं। खासकर, इस शो का काफी धमाकेदार तरीके से अंत किया गया था। बता दें, इस शो के अंत में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) द्वारा फायर कर दिया गया था।इसके अलावा इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस और ओस्का ने अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के संकेत दिए। इन सब चीज़ों के अलावा भी Raw में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिलीं थी और WWE ने इस शो में कुछ गलत फैसले भी लिए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में ओस्का की हार का सिलसिला जारी रहना𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversAsuka doesn’t have her usual makeup. #WWERAW5983419Asuka doesn’t have her usual makeup. 👀 #WWERAW https://t.co/tIHXJbfUy7WWE में इस हफ्ते ओस्का के नए कैरेक्टर में बिल्ड-अप की शुरूआत देखने को मिली। बता दें, ओस्का इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली का सामना करते हुए दिखाई दी थीं। इस मैच में ओस्का को हार का सामना करना पड़ा था और यह उनकी लगातार दूसरी हार है। देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी।ऐसा इसलिए है क्योंकि ओस्का इस वक्त कैरेक्टर चेंज से गुजर रही हैं और उन्हें इसी तरह हार मिलती रही तो उनके नए कैरेक्टर को लेकर हाइप क्रिएट नहीं हो पाएगा। ऐसा लग रहा है कि ओस्का खुद को अपने पुराने कैरेक्टर 'काना' में ढालने की कोशिश कर रही हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनका यह कैरेक्टर WWE फैंस को कितना पसंद आता है।3- डॉमिनिक मिस्टीरियो का अकीरा टोजावा को पिन करने के लिए डेमियन प्रीस्ट की मदद लेना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते जजमेंट डे ने टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स & अकीरा टोजावा की टीम का सामना किया। इस मैच के अंतिम पलों में डॉमिनिक मिस्टीरियो और अकीरा टोजावा लीगल थे और डेमियन प्रीस्ट ने रेफरी से नज़र बचाकर अकीरा टोजावा को अपना मूव दे दिया था। इसका फायदा उठाकर डॉमिनिक ने अकीरा को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।यह कहना गलत नहीं होगा कि डॉमिनिक जजमेंट डे की सबसे कमजोर कड़ी हैं। अगर डॉमिनिक इसी तरह मैच में जीत के लिए अपने साथियों की मदद लेते रहें तो वो कभी भी बेहतरीन सुपरस्टार नहीं बन पाएंगे। यही कारण है कि WWE द्वारा डॉमिनिक को अक्सर अपने दम पर मैच जीतने के लिए बुक करना चाहिए।2- WWE Raw में द मिज़ vs डेक्सटर लूमिस फिउड को जारी रखना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले कई महीनों से द मिज़ vs डेक्सटर लूमिस का फिउड जारी है। यही कारण है कि इस फिउड को लेकर फैंस के मन में दिलचस्पी कम हो गई है। हालांकि, इसके बावजूद भी इस हफ्ते Raw में इस फिउड को आगे बढ़ाया गया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।बता दें, इस हफ्ते Raw में द मिज़ की पैसों को लेकर डेक्सटर लूमिस और जॉनी गार्गानो से बहस देखने को मिली थी। अब अगले हफ्ते द मिज़ और डेक्सटर लूमिस के बीच विनर टेक्स ऑल मैच देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि इस मैच के जरिए आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड समाप्त हो जाएगा।1- WWE Raw में बॉबी लैश्ले को क्लीन हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस का यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में आमना-सामना हुआ था। यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ और अंत में सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले को पेडिग्री देते हुए मैच जीत लिया था। हालांकि, बॉबी लैश्ले को इस मैच में क्लीन हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।इस हार से उनके डोमिनेंट सुपरस्टार की छवि को नुकसान पहुंचा है। बता दें, इस मैच में हार के बाद बॉबी लैश्ले को ऑफिशियल एडम पीयर्स द्वारा फायर कर दिया गया था। यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले किस प्रकार कंपनी में एक बार फिर वापसी कर पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।