Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को नई चैंपियनशिप सौंपी गई। इसके अलावा मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 इवेंट के लिए कुछ नए मैचों का ऐलान किया गया।इसके साथ ही रेड ब्रांड में लोगन पॉल की वापसी का ऐलान किया गया। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में कुछ ऐसी भी चीज़ें देखने को मिलीं जो कि नहीं होनी चाहिए थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में इंडस शेर का मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते इंडस शेर (वीर महान & सांगा) का सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन के खिलाफ मैच होना था। हालांकि, इंडस शेर द्वारा इन दोनों सुपरस्टार्स पर किए हमले की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। उम्मीद थी कि WWE यह मैच इस हफ्ते रेड ब्रांड में करा सकती है।हालांकि, जिंदर महल इस हफ्ते प्रोमो के जरिए सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को मैच लड़ने का ऑफर देते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो इंडस शेर vs सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन कोई बड़ा फिउड नहीं है। यही कारण है कि इन दोनों टीम्स के बीच इस हफ्ते Raw में मैच कराते हुए इस फिउड को यही समाप्त कर देना चाहिए था।3- WWE Raw में मैट रिडल को क्लीन हार मिलना View this post on Instagram Instagram Postमैट रिडल इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मुकाबले में मैट रिडल ने डेमियन प्रीस्ट को जबरदस्त टक्कर दी थी। हालांकि, अंत में प्रीस्ट ने रिडल को अपना फिनिशर देकर क्लीन तरीके से हराया था। इस मुकाबले के बाद इम्पीरियम ने आकर रिडल पर हमला कर दिया था।देखा जाए तो WWE में इम्पीरियम लीडर गुंथर vs मैट रिडल का आईसी चैंपियनशिप मैच कराने की तैयारी की जा रही है। यही कारण है कि इस बड़े मुकाबले से पहले मैट रिडल को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में क्लीन हार नहीं देना चाहिए था। इसके बजाए इस मैच में इम्पीरियम के दखल के जरिए मैट रिडल की हार कराना बेहतर होता।2- WWE Raw में लोगन पॉल की वापसी सरप्राइज नहीं रखनाWWE@WWEHe's baaaackkkkk... See you next week on #WWERaw, @LoganPaul!7222727He's baaaackkkkk... 😏See you next week on #WWERaw, @LoganPaul! https://t.co/YYMQ0z304qWWE Raw में इस हफ्ते ऐलान हुआ कि लोगन पॉल की अगले हफ्ते रेड ब्रांड के जरिए टीवी पर वापसी होने जा रही है। बता दें, लोगन पॉल आखिरी बार WrestleMania 39 में एक्शन में नज़र आए थे। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस ने उन्हें सिंगल्स मैच में हराया था।चूंकि, लोगन पॉल की काफी लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है। यही कारण है कि उनकी वापसी का पहले ही ऐलान किए जाने की जगह इसे सरप्राइज रखना चाहिए था। गौर करने वाली बात यह है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस अगले हफ्ते ओपन चैलेंज देने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि लोगन पॉल वापसी के बाद इस ओपन चैलेंज का जवाब देते हैं या नहीं।1- WWE Money in the Bank 2023 में कोडी रोड्स को तगड़ा चैलेंजर नहीं देना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कोडी रोड्स को थप्पड़ जड़ दिया था। कोडी रोड्स ने इस हफ्ते Raw में उन्हें डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा जड़े गए थप्पड़ के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को Money in the Bank इवेंट में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।अब WWE ने इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया है। देखा जाए तो डॉमिनिक मिस्टीरियो vs कोडी रोड्स प्रीमियम लाइव इवेंट के स्तर का मैच नहीं है और कोडी को इस इवेंट में कोई तगड़ा चैलेंजर देना चाहिए था। वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ उनके मैच को Raw के किसी एपिसोड में कराना ज्यादा बेहतर होता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।