Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव करना इस शो की हाईलाइट रहा। इसके अलावा रेड ब्रांड में आने वाले समय के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान किया गया।
बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड का अंत सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर के यूएस चैंपियनशिप मैच से हुआ था। हालांकि, रेड ब्रांड का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन शो में कुछ गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिलना
WWE Raw में इस वक्त टैग टीम डिवीजन पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस चीज़ का उदाहरण इस हफ्ते Raw में देखने को मिला और बता दें, शो में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला। हालांकि, WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए अल्फा अकादमी vs मैट रिडल & इलायस के टैग टीम मैच का ऐलान किया था लेकिन इस मैच को कैंसिल कर दिया गया।
इसके बजाए इस हफ्ते Raw के एपिसोड में मैट रिडल का सामना अल्फा अकादमी के चैड गेबल से हुआ था और इस मैच रिडल की हार हुई थी। देखा जाए तो टैग टीम डिवीजन को इस तरह नजरअंदाज किया जाना बिल्कुल भी सही नहीं है और शो में कम-से-कम एक टैग टीम मैच जरूर होना चाहिए था।
3- WWE Raw में शैल्टन बेंजामिन की लगातार दूसरी हार
WWE Raw में पिछले हफ्ते शैल्टन बेंजामिन लंबे समय बाद कोई मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने उन्हें हराया था और इस हफ्ते एक बार फिर शैल्टन का मैच देखने को मिला। इस बार शैल्टन बेंजामिन का सामना जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ।
डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच में शैल्टन बेंजामिन को फ्रॉग स्पैलश लगाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे और यह शैल्टन की लगातार दूसरी हार है। देखा जाए तो शैल्टन बेंजामिन दिग्गज सुपरस्टार हैं और वो इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड में उनकी हार नहीं होनी चाहिए थी।
2- डेक्सटर लूमिस vs द मिज मैच को दो हफ्ते बाद Raw में बुक करना
WWE Raw में इस हफ्ते द मिज का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान खुलासा हुआ कि द मिज़ को दो हफ्ते बाद रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान डेक्सटर लूमिस का सिंगल्स मैच में सामना करना होगा। बता दें, WWE में डेक्स्टर लूमिस और द मिज के स्टोरीलाइन को शुरू हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है।
यही कारण है कि डेक्सटर लूमिस vs द मिज मैच को दो हफ्ते बाद Raw में बुक करने के बजाए अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ही बुक कर देना चाहिए था। बता दें, अगर डेक्सटर लूमिस यह मैच जीत जाते हैं तो उन्हें ना केवल WWE कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा बल्कि द मिज द्वारा लूमिस को कुछ पैसे भी देने होंगे।
1- WWE Raw में दो स्टोरीलाइंस को मिलाना
WWE Raw में इस हफ्ते खुलासा हुआ कि रिया रिप्ली Survivor Series WarGames में होने जा रहे विमेंस WarGames मैच में टीम बेली जबकि मिया यिम टीम बियांका ब्लेयर का हिस्सा होंगी। बता दें, रिया रिप्ली और मिया यिम इस वक्त द ओसी vs जजमेंट डे स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स को विमेंस WarGames मैच में शामिल करके इन दोनों स्टोरीलाइंस को मिलाना नहीं चाहिए था।
देखा जाए तो WWE के पास रिया रिप्ली और मिया यिम की जगह दो पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स की वापसी कराके उन्हें विमेंस WarGames मैच में शामिल करने का ऑप्शन था। अभी भी टीम बियांका में एक विमेंस सुपरस्टार को शामिल किया जाना बाकी है और यह देखना रोचक होगा कि यह विमेंस सुपरस्टार कौन होने वाली हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।