Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में द ब्लडलाइन (Bloodline) एक बार फिर नज़र आए और इस फैक्शन ने ही शो की शुरूआत की। वहीं, रेड ब्रांड के इस शो के अंत में यूएस चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए 6 सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।
यही नहीं, कोडी रोड्स ने इस हफ्ते Raw में Royal Rumble 2023 मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया। साथ ही, शो में अगले हफ्ते होने जा रहे Raw के खास एपिसोड को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। इसके अलावा रेड ब्रांड में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में इलायस की सिंगल्स मैचों में हार की स्ट्रीक जारी रहना
WWE Raw में वापसी के बाद से ही इलायस को कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। इलायस को मैच लड़ने का मौका मिल रहा है लेकिन उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इस हफ्ते Raw में इलायस को एक बार फिर हार मिली।
बता दें, इस हफ्ते Raw में इलायस का मुकाबला ओमोस से हुआ। जैसा कि उम्मीद थी, ओमोस इस मैच में इलायस को आसानी से हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, यह इलायस की सिंगल्स मैचों में लगातार चौथी हार है और वापसी के बाद उन्हें केवल 1 सिंगल्स मैच में जीत मिली है। देखा जाए तो इलायस इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं।
3- WWE Raw में विमेंस Royal Rumble मैच के लिए नए नाम सामने नहीं आना
WWE में अगले इवेंट Royal Rumble 2023 को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिल रहा है। बता दें, इस इवेंट में होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच के लिए 11 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसके ठीक विपरीत विमेंस रंबल मैच के लिए केवल 4 सुपरस्टार्स के नाम सामने आए हैं।
भले ही, Royal Rumble मैच सरप्राइज एंट्री के लिए जाने जाते हैं लेकिन शो से पहले इस मैच के लिए पर्याप्त सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा करना जरूरी है। इससे Royal Rumble मैच को लेकर हाइप क्रिएट होता है। यही कारण है कि WWE को Raw में इस मैच के लिए कुछ नए विमेंस सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा करना चाहिए था।
2- WWE Raw में शेल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर को लगातार दूसरे हफ्ते हार के लिए बुक करना
शेल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर मौजूदा समय में हर्ट बिजनेस जॉइन कर चुके हैं। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स को पिछले हफ्ते टैग टीम टर्मोइल मैच में हार मिली थी। वहीं, इस हफ्ते शेल्टन & सेड्रिक को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा।
गौर करने वाली बात यह है कि शेल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर को MVP की मदद के बावजूद भी हार मिली। यह इन दोनों सुपरस्टार्स की लगातार दूसरी हार है। देखा जाए तो हार से हर्ट बिजनेस को काफी नुकसान हो सकता है, इसलिए WWE को इन दोनों सुपरस्टार्स को लगातार हार के लिए बुक करना बंद कर देना चाहिए।
1- WWE Raw में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को नया चैलेंजर नहीं मिलना
WWE Raw में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस लंबे समय से यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए 6 सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में बॉबी लैश्ले ने सैथ रॉलिंस को पिन करते हुए ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।
अब अगले हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले का यूएस चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना होगा। देखा जाए तो इस हफ्ते थ्योरी को लैश्ले की जगह कोई नया चैलेंजर मिलना ज्यादा बेहतर होता। इस प्रकार यूएस चैंपियनशिप के लिए फ्रेश स्टोरीलाइन देखने को मिलती, हालांकि, WWE ने ऐसा नहीं किया। देखा जाए तो अगले हफ्ते होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले & ऑस्टिन थ्योरी दोनों ही हार डिजर्व नहीं करते हैं और हार से इन दोनों ही सुपरस्टार्स को नुकसान होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।