WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को हराते हुए उनकी पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ दी। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का मैच देखने को मिला।इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच Raw में अपने वर्तमान प्रतिद्वंदी डूड्रॉप के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दीं। साथ ही, ऐज & बेथ फीनिक्स और द मिज & मरीस का भी सैगमेंट देखने को मिला। वहीं, ओमोस शो में रेजी का सामना करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, रेड ब्रांड का यह शो काफी शानदार था लेकिन इस शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में लिव मॉर्गन का एक बार फिर पिन होनाWWE@WWEUP NEXT on #WWERaw@BiancaBelairWWE & @YaOnlyLivvOnce vs. @BeckyLynchWWE & @DoudropWWE6:42 AM · Jan 18, 2022960230UP NEXT on #WWERaw@BiancaBelairWWE & @YaOnlyLivvOnce vs. @BeckyLynchWWE & @DoudropWWE https://t.co/ZALaUQ02yKWWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान डूड्रॉप, लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर का दखल देखने को मिला था। इसके बाद Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, डूड्रॉप के साथ मिलकर लिव मॉर्गन & बियांका ब्लेयर की टीम का सामना करती हुई दिखाई दी थीं। बता दें, इस मैच के दौरान बैकी और डूड्रॉप के बीच अनबन देखने को मिली थी लेकिन इसके बावजूद भी ये दोनों सुपरस्टार्स यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।WWE@WWEThey CANNOT coexist!@BeckyLynchWWE @DoudropWWE#WWERaw6:48 AM · Jan 18, 2022642169They CANNOT coexist!@BeckyLynchWWE @DoudropWWE#WWERaw https://t.co/hSCra6iPRwडूड्रॉप ने लिव मॉर्गन को स्पलैश देने के बाद उन्हें पिन करते हुए यह मैच जीता था। इससे पहले पिछले हफ्ते Raw में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में भी लिव मॉर्गन को पिन होना पड़ा था और इन लगातार हार से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हो रहा है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में एक बार फिर लिव मॉर्गन को पिन कराना एक बड़ी गलती थी।