1- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट की पिन ना होने की स्ट्रीक टूटना
इस हफ्ते WWE Raw में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का मैच केविन ओवेंस के खिलाफ देखने को मिला। यह काफी शानदार मैच था लेकिन अंत में केविन ने चोटिल होने का नाटक करते हुए प्रीस्ट पर हमला करके उन्हें स्टनर दे दिया था। इसके बाद केविन ओवेंस, प्रीस्ट को पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
बता दें, प्रीस्ट की यह मेन रोस्टर में सिंगल्स मैचों में पिनफॉल के जरिए पहली हार है। हालांकि, प्रीस्ट की सिंगल्स मैचों में पिन ना होने की स्ट्रीक Raw के साधारण एपिसोड में खत्म करने के बजाए इस स्ट्रीक को किसी बड़े इवेंट में समाप्त किया जाना चाहिए था। यह इस हफ्ते Raw में हुई बड़ी गलती थी। चूंकि, डेमियन प्रीस्ट की पिन ना होने की स्ट्रीक टूट चुकी है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि वो जल्द ही यूएस टाइटल हारने वाले हैं या नहीं।