Raw: WWE Raw का साल 2022 का आखिरी एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। WWE ने रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच बुक करके और द ब्लडलाइन (The Bloodline) का इस्तेमाल करके रोमांच बढ़ाने की कोशिश की थी। इस चीज़ में WWE को काफी हद तक कामयाबी भी मिली।
यही नहीं, कंपनी ने रेड ब्रांड में एक बड़ा डेब्यू कराते हुए फैंस को सरप्राइज भी दिया। हालांकि, इस हफ्ते WWE Raw का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इस शो के दौरान कंपनी से कुछ गलतियां भी हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में ओस्का की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ाना
WWE सुपरस्टार ओस्का इस वक्त Raw में कैरेक्टर चेंज से गुजर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी द्वारा ओस्का को उनके पुराने कैरेक्टर 'काना' में इस्तेमाल किए जाने का प्लान है। देखा जाए तो ओस्का के कैरेक्टर चेंज की स्टोरीलाइन को नियमित रूप से आगे बढ़ाने की जरूरत है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर WWE ओस्का के इस कैरेक्टर चेंज स्टोरीलाइन को लेकर नियमित नहीं रहती है तो इस स्थिति में फैंस की इस स्टोरीलाइन में दिलचस्पी कम हो सकती है। ऐसा होने पर शायद ओस्का के काना कैरेक्टर को लेकर शायद उतना हाइप क्रिएट नहीं हो पाएगा। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ओस्का के कैरेक्टर चेंज की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ाया जाना बड़ी गलती थी।
3- WWE Raw में हुए कई मैचों का दखल के जरिए अंत होना
WWE Raw में इस हफ्ते हुए मैचों की यह खासियत थी कि इस शो में हुए अधिकतर मैचों का दखल के जरिए अंत हुआ था। देखा जाए तो WWE अक्सर किसी मैच का दखल के जरिए अंत तब कराती है, जब उसे हारने वाले सुपरस्टार को कमजोर दिखने से बचाना होता है। अगर किसी शो में एक या दो मैचों का अंत दखल के जरिए होता है तो इससे शो पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।
हालांकि, अगर अधिकतर मैचों का दखल के जरिए अंत होता है तो इससे शो देखने का मजा जरूर किरकिरा होता है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में हुए अधिकतर मैचों का दखल के जरिए अंत नहीं कराना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।
2- ब्रॉन्सन रीड को डेब्यू के बाद द मिज़ की टीम में शामिल करना
ब्रॉन्सन रीड ने इस हफ्ते Raw में धमाकेदार डेब्यू के बाद द मिज़ को लैडर मैच में जीतने के लिए मदद करके उनकी टीम जॉइन की थी। बता दें, ब्रॉन्सन रीड को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करने का काफी अनुभव है और उन्होंने NXT & NJPW में सिंगल्स स्टार के रूप में काफी प्रभावित किया था।
यही कारण है कि ब्रॉन्सन रीड को Raw में डेब्यू के बाद द मिज़ की टीम में शामिल करने के बजाए उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करने देना चाहिए था। फैंस को भी ब्रॉन्सन रीड का द मिज़ के साथ टीम बनाना कुछ खास पसंद नहीं आया है। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन्सन रीड कितने समय तक द मिज़ की टीम का हिस्सा बने रहते हैं।
1- WWE Raw में द ब्लडलाइन को काफी ताकतवर दिखाए जाने के बाद अंत में हार के लिए बुक करना
WWE Raw के इस हफ्ते के शो की शुरूआत से ही द ब्लडलाइन ने बवाल मचाना शुरू कर दिया था। बता दें, द ब्लडलाइन ने शो के दौरान Raw के कई सुपरस्टार्स को अपना शिकार बनाते हुए दबदबा स्थापित किया था। द ब्लडलाइन के सैमी ज़ेन रेड ब्रांड में एजे स्टाइल्स को भी हराते हुए दिखाई दिए थे।
हालांकि, इस शो के अंत में द ब्लडलाइन के द उसोज़ को सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की वजह से द ब्लडलाइन को शो में ताकतवर दिखाए जाने का कोई मतलब नहीं रह गया और टैग टीम मैच में द उसोज को मिली हार से द ब्लडलाइन को काफी नुकसान हुआ है। रोमन रेंस को भी अपने भाइयों की हार शायद ही पसंद आएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।