Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड का भी आयोजन कनाडा में ही कराया गया था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं। वहीं, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के लिए ओमोस (Omos) के रूप में एक सरप्राइज प्रतिद्वंदी टीज़ किया गया।वहीं, ऐज Raw के इस एपिसोड के दौरान चैंपियनशिप मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, Raw का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में एक भी टैग टीम मैच नहीं होनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWERAW #WWE717👀👀#WWERAW #WWE https://t.co/8Q5zD66Vq2WWE Raw में इस हफ्ते कुल 6 मैच देखने को मिले थे। हालांकि, ये सभी सिंगल्स मैच थे और रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान एक भी टैग टीम मैच का आयोजन नहीं किया गया था। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि रेड ब्रांड में टैग टीम्स की कमी हो।बता दें, दोनों टैग टीम चैंपियनशिप इस वक्त SmackDown में द उसोज़ के पास हैं। इस वजह से शायद WWE का रेड ब्रांड के टैग टीम डिवीजन पर उतना ध्यान नहीं है। यह बड़ा कारण हो सकता है कि क्यों इस हफ्ते Raw में एक भी टैग टीम मैच नहीं बुक किया गया।3- लोगन पॉल का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल ने WWE Elimination Chamber में वापसी करने के बाद सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि लोगन पॉल इस हफ्ते Raw में नज़र आकर सैथ रॉलिंस के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाएंगे। हालांकि, लोगन पॉल इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में नज़र ही नहीं आए थे।देखा जाए तो यह इस हफ्ते Raw में हुई बड़ी गलती थी और लोगन पॉल का इस शो के दौरान इस्तेमाल होना चाहिए था। बता दें, लोगन पॉल की अनुपस्थिति में सैथ रॉलिंस का खतरनाक रूप देखने को मिला था और उन्होंने मैच के दौरान द मिज़ का बुरा हाल कर दिया था।2- WWE Raw में कोडी रोड्स का मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw का इस हफ्ते ना केवल Elimination Chamber के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला बल्कि रेड ब्रांड के इस शो का कनाडा में आयोजन किया गया था। इस वजह से यह एक स्पेशल शो था और कोडी रोड्स का इस हफ्ते Raw के स्पेशल एपिसोड के दौरान मैच होना चाहिए था। हालांकि, रेड ब्रांड के इस शो के दौरान कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला था।देखा जाए तो यह इस हफ्ते Raw में हुई बड़ी गलती थी। बता दें, कोडी रोड्स को Elimination Chamber इवेंट में भी मैच लड़ने का मौका नहीं दिया गया था। कोडी रोड्स के मैच हमेशा ही शानदार होते हैं और अगर इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स का मैच होता तो वो इस मैच के जरिए शो को बेहतर बनाने में मदद कर सकते थे।1- ऐज को उनके घर में चैंपियन बनाने का मौका हाथ से जाने देना View this post on Instagram Instagram Postऐज ने इस हफ्ते Raw में यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था। ऐसा लगा था कि ऐज यह मैच जीतकर अपने देश में यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे। हालांकि, फिन बैलर ने इस मैच में दखल देकर ऑस्टिन थ्योरी को उनका यूएस टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।इस वजह से ऐज का अपने घर में चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। देखा जाए तो ऐज WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं और उनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में ऐज को जीत के लिए बुक करना चाहिए था और ऐसा नहीं होना बड़ी गलती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।