Raw: WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान रेसलमेनिया (WrestleMania) में होने जा रहे मैचों को हाइप करने की कोशिश की गई। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी रेड ब्रांड के इस शो के दौरान दिखाई दिए थे।वहीं, Raw में हुए Impaulsive टीवी सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में जॉनी गार्गानो की क्लीन हारAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltDominik Mysterio wins, better luck next time Johnny Gargano!⚖️ #WWERaw2Dominik Mysterio wins, better luck next time Johnny Gargano!👹😈⚖️ #WWERaw https://t.co/5VBNnjhnxtWWE Raw में इस हफ्ते जॉनी गार्गानो का डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त फाइट दी थी। वहीं, अंत में डॉमिनिक ने जॉनी गार्गानो को स्पलैश देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की थी।देखा जाए तो जॉनी गार्गानो NXT Stand & Deliver में ग्रेसन वॉलर के खिलाफ बड़े मैच का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इस बड़े मुकाबले से पहले जॉनी गार्गानो को क्लीन हार के लिए नहीं बुक करना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। यह देखना रोचक होगा कि जॉनी गार्गानो आने वाले समय में इस हार का डॉमिनिक से बदला ले पाते हैं या नहीं।3- WWE Raw में ओमोस को एक बार फिर ताकतवर प्रतिद्वंदी नहीं देनाLuigi@LuigiWrestlingPara hacernos una idea de lo verde que está Omos. Si afinamos el oído, la árbitra le dice "Omos, go to the finish" (Omos, vete a por el final) en su lucha contra Mustafa Ali.Y va a tener su tercera lucha en #WrestleMania. En fin. #WWERAW 20816Para hacernos una idea de lo verde que está Omos. Si afinamos el oído, la árbitra le dice "Omos, go to the finish" (Omos, vete a por el final) en su lucha contra Mustafa Ali.Y va a tener su tercera lucha en #WrestleMania. En fin. #WWERAW https://t.co/JGuYXJYwaJओमोस का इस हफ्ते Raw में मुस्तफा अली के खिलाफ मैच देखने को मिला। देखा जाए तो मुस्तफा अली ताकत के मामले में ओमोस के करीब भी नहीं हैं। यही कारण है कि ओमोस रेड ब्रांड में मुस्तफा अली को आसानी से हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, ओमोस का WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर से मुकाबला होना है।यही कारण है कि ओमोस को रेड ब्रांड में मुस्तफा अली की जगह एक ताकतवर प्रतिद्वंदी देना चाहिए था। इस प्रकार, ओमोस की ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए बेहतर तैयारी हो पाती। बता दें, अब ओमोस का अगले हफ्ते वेट इन सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर से सामना होगा।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले का इस्तेमाल नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट के अचानक WWE टीवी से गायब होने के कुछ समय बाद बॉबी लैश्ले को भी टीवी से हटा दिया गया है। बॉबी लैश्ले का इस हफ्ते Raw में भी इस्तेमाल नहीं किया गया। इस वजह से उनके WrestleMania 39 को मिस करने की संभावना बढ़ चुकी है।हालांकि, बॉबी लैश्ले बेहतरीन सुपरस्टार हैं और उन्हें WrestleMania 39 के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं बनाना सही नहीं रहेगा। बता दें, अब WrestleMania से पहले Raw के केवल एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE बॉबी लैश्ले को लेकर क्या कदम उठाती है।1- WWE Raw में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहा था। इस वजह से ब्रॉल की स्थिति पैदा हो गई थी और सोलो सिकोआ की कोडी रोड्स के साथ थोड़ी झड़प भी देखने को मिली थी।बता दें, रोमन रेंस ने ही ब्रॉल होने से रोक दिया था। यह कहना मुश्किल है कि ट्राइबल चीफ ने यह कदम क्यों उठाया था। अगर इस दौरान रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल होता तो यह बेहतर सैगमेंट साबित हो सकता था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE WrestleMania 39 से ठीक पहले रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल कराना चाहती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।