WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Raw के इस एपिसोड के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज (The Usos) के साथ नजर आए थे। बता दें, इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस दो बड़े मैच लड़ते हुए नजर आए थे और इस वजह से इस हफ्ते रेड ब्रांड का शो काफी शानदार साबित हुआ था।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान WWE को रिया रिप्ली & निकी A.S.H के रूप में नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी मिले। वहीं, जैफ हार्डी Extreme Rules में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस मैच में जैफ हार्डी के शामिल होने की वजह से अब यह ट्रिपल थ्रेट मैच बन चुका है। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन फिर भी इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw में देखने को मिलीं।4- WWE Raw में ईवा मैरी vs डूड्रॉप का एक बार फिर मैच होना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते Raw में जब डूड्रॉप ने ईवा मैरी को हराया था तो ऐसा लगा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड समाप्त हो चुका है। हालांकि, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच कराया गया। यही नहीं, एक बार फिर डूड्रॉप, ईवा मैरी को हराने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है इसलिए बार-बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराना हैरान करता है।WWE@WWE"The #EVALution is OVER!"@DoudropWWE#WWERaw6:22 AM · Sep 21, 2021663136"The #EVALution is OVER!"@DoudropWWE#WWERaw https://t.co/L0hgGYEpmHउम्मीद है कि आने वाले समय में Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिर से मैच देखने को नहीं मिलेगा। देखा जाए तो डूड्रॉप को अब इस फ्यूड से आगे बढ़कर किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ फ्यूड की शुरूआत करनी चाहिए। वहीं, ईवा मैरी को भी नए फ्यूड में शामिल करने का वक्त आ चुका है।