Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड टोरंटो से लाइव था। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली थी और इसके साथ ही शो में जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड का अंत ऐज (Edge) vs डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के धमाकेदार मैच से हुआ।
इसके अलावा डेक्स्टर लूमिस एक बार फिर शो में नजर आए और दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस की भी Raw में वापसी हुई थी। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन इस शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर को लगातार दूसरे हफ्ते हार के लिए बुक करना
WWE Raw में इस हफ्ते डॉल्फ जिगलर को फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। फिन बैलर ने इस मैच में रिया रिप्ली की मदद से डॉल्फ जिगलर को हराया था। बता दें, यह डॉल्फ जिगलर की Raw में लगातार दूसरी हार है और इससे पहले उन्हें पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में थ्योरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
देखा जाए तो डॉल्फ जिगलर की कुछ ही समय पहले बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापसी हुई थी और अधिकतर फैंस को जिगलर का बेबीफेस टर्न लेना काफी पसंद आया है। हालांकि, अगर डॉल्फ जिगलर को इसी तरह लगातार हार के लिए बुक किया जाता रहेगा तो बेबीफेस के रूप में उनका सारा मोमेंटम समाप्त हो जाएगा। यही कारण है कि उन्हें इस हफ्ते हार के लिए बुक नहीं किया जाना चाहिए था।
3- WWE Raw में Clash at the Castle के लिए किसी नए मैच का ऐलान नहीं होना
WWE Clash at the Castle के लिए अभी तक Raw की तरफ से केवल दो मैचों का ऐलान किया गया है और यह काफी हैरानी की बात है। देखा जाए तो इस वक्त रेड ब्रांड में कई बड़ी स्टोरीलाइंस जारी है इसलिए कंपनी के पास इस हफ्ते Raw में Clash at the Castle के लिए नए मैच का ऐलान करने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
देखा जाए तो Clash at the Castle के आयोजन में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। यही कारण है कि इस इवेंट के लिए बाकी मैचों का ऐलान करने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए। बता दें, अभी तक Clash at the Castle के लिए कुल 5 मैचों का ऐलान किया गया है और यह देखना रोचक होगा कि इस इवेंट के लिए और कितने मैचों का ऐलान किया जाता है।
2- WWE Raw में यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ाना
WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले ने Raw में पिछले दो हफ्तों में चैम्पा और एजे स्टाइल्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया है। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि इस हफ्ते बॉबी लैश्ले को उनके यूएस चैंपियनशिप का नया चैलेंजर मिलेगा। बता दें, रेड ब्रांड के शो से पहले WWE ने भी सोशल मीडिया के जरिए बॉबी लैश्ले के अगले चैलेंजर को टीज़ किया था।
हालांकि, इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को आगे नहीं बढ़ाया गया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। बता दें, बॉबी लैश्ले शो में एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में द मिज & चैम्पा का सामना करते हुए दिखाई दिए थे और डेक्स्टर लूमिस के दखल की वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था।
1- WWE Raw में वीर महान को एक बार फिर इग्नोर करना
WWE Raw में पिछले हफ्ते वीर महान की वापसी कराते हुए उनका मैच कराया गया था। इसके बाद ऐसा लगा था कि वीर महान का एक बार फिर पुश शुरू करते हुए उनके अगले स्टोरीलाइन की शुरूआत की जा सकती है। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में वीर महान को एक बार फिर इग्नोर किया गया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।
बता दें, पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड का आयोजन 15 अगस्त को कराया गया था। चूंकि, इसी दिन भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है इसलिए संभव है कि भारतीय फैंस को खुश करने के लिए WWE ने भारतीय सुपरस्टार वीर महान का पिछले हफ्ते Raw में मैच कराने का फैसला किया हो।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।