WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं

wwe mistakes this week raw
WWE ने इस हफ्ते Raw में कई बड़ी गलतियां की

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में रोमांच भरने की कोशिश की गई। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड के एपिसोड को यादगार बनाने में अहम योगदान दिया।

Ad

कई मैचों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और अंत में एक जबरदस्त सैगमेंट ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। खैर इस आर्टिकल में हम शो में हुई खराब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन चार बड़ी गलतियों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw में की हैं।

#)WWE में Gunther और Chad Gable का अभी तक फेस-ऑफ नहीं हुआ है

Ad

आईसी चैंपियन गुंथर और चैड गेबल के बीच पिछले साल हुए मैचों ने फैंस के अंदर खूब रोमांच भरा था और ये 2 ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें दोबारा आमने-सामने देखने में फैंस को भी कोई आपत्ति नहीं होगी। उम्मीद की जा रही थी कि WrestleMania 40 में गुंथर का सामना ब्रॉक लैसनर से हो सकता है, लेकिन लैसनर अब इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे।

ऐसे में कई रेसलर्स को द रिंग जनरल के संभावित चैलेंजर के रूप में पेश किया गया है। इन्हीं में से एक नाम चैड गेबल का भी है, जिनके साथ गुंथर की स्टोरीलाइन को कई हफ्तों से टीज़ किया जा रहा है। Raw में इस हफ्ते चैड गेबल ने एडम पीयर्स के पास जाकर आईसी टाइटल शॉट की मांग की। कई हफ्तों से चल रहे बिल्ड-अप के बावजूद गेबल और गुंथर का अभी तक फेस-ऑफ ना करवाना कंपनी की बड़ी गलती कही जा सकती है।

#)WWE में चेल्सी ग्रीन केवल एक मोहरा बनकर रह गई हैं

Ad

चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन की टीम पिछले साल दिसंबर में कटाना चांस और केडन कार्टर के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार गई थी। उसके बाद ग्रीन और निवेन की टीम लय से भटकी हुई नज़र आई है और ऐसा लगता है जैसे कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।

इस हफ्ते उन्हें राकेल रॉड्रिगेज़ के हाथों सिंगल्स मैच में हार झेलनी पड़ी है। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि ग्रीन फिलहाल लूज़िंग स्ट्रीक पर चल रही हैं और फिलहाल उन्हें दूसरे रेसलर्स को पुश दिलाने के लिए केवल एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो उनके भविष्य के लिए कतई अच्छा नहीं है।

#)WWE के पास शायद लिव मॉर्गन के लिए कोई WrestleMania प्लान नहीं है?

Ad

लिव मॉर्गन ने कई महीनों के ब्रेक के बाद 2024 विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी की थी। उन्होंने 30वें नंबर पर एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाईं। वहीं हाल ही में हुए Elimination Chamber मैच में भी उन्हें कड़े संघर्ष के बाद हार मिली थी।

इस हफ्ते Raw में मॉर्गन का सामना वन-ऑन-वन मैच में नाया जैक्स से हुआ। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन तभी बैकी लिंच के इंटरफेरेंस ने कहीं ना कहीं लिव मॉर्गन से स्पॉटलाइट छीन ली थी। मैच का अंत DQ से आया और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मॉर्गन को पूरी तरह नजरंदाज किया जा रहा है, जिससे उनके WrestleMania 40 के प्लान पर सवाल उठना कोई गलत बात नहीं होगी।

#)WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप फिउड में नाया जैक्स का बने रहना

Ad

WWE Elimination Chamber 2024 में रिया रिप्ली ने नाया जैक्स को क्लीन तरीके से हराकर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। दूसरी ओर उसी इवेंट में बैकी लिंच ने Elimination Chamber मैच में कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज कर WrestleMania 40 के लिए टाइटल शॉट हासिल किया था

काफी लोग मेनिया में बैकी लिंच vs रिया रिप्ली सिंगल्स चैंपियनशिप मैच की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन Raw में इस हफ्ते के शुरुआती सैगमेंट में नाया जैक्स ने पीछे से बैकी पर अटैक कर दिया था। वहीं जैक्स ने बैकस्टेज इंटरव्यू में दावा किया कि बैकी को ये टाइटल शॉट नहीं मिलना चाहिए। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे एक क्लीन हार के बावजूद जैक्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बनी हुई हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications