Raw: WWE Raw का इस हफ्ते मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। WWE रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान Money in the Bank इवेंट को जबरदस्त तरीके से हाइप करती हुई दिखाई दी। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले।इस वजह से Raw का यह शो काफी बेहतरीन साबित हुआ। हालांकि, रेड ब्रांड में कुछ ऐसी भी चीज़ें हुईं जिसने काफी निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में एक भी टैग टीम मैच नहीं कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते कंपनी का ध्यान केवल सिंगल्स मैचों पर फोकस था। यही कारण है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिल पाया। हालांकि, Raw में कुछ टैग टीम स्टोरीलाइंस को जरूर आगे बढ़ाया गया था लेकिन इसके अलावा WWE को शो में कम-से-कम एक टैग टीम मैच जरूर कराना चाहिए था।देखा जाए तो इंडस शेर (वीर महान & सांगा) इस वक्त Raw में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते एक बार फिर इंडस शेर का टैग टीम मैच कराके उन्हें बड़ी जीत देना शानदार साबित हो सकता था। हालांकि, WWE ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया।3- WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को तगड़ा प्रतिद्वंदी नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एडम पीयर्स से अपने लिए प्रतिद्वंदी की मांग की थी। इसके बाद अकीरा टोजावा उनके प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आए थे। डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच में अकीरा टोजावा को हराने में कामयाब रहे थे।बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो Money in the Bank 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ बड़े मैच का हिस्सा हैं। यही कारण है कि डॉमिनिक को इस बड़े मुकाबले से पहले मोमेंटम की जरूरत थी लेकिन टोजावा के खिलाफ जीत के जरिए उन्हें पर्याप्त मोमेंटम नहीं मिल पाया। इस वजह से डॉमिनिक मिस्टीरियो का Raw में तगड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ मैच कराना चाहिए था।2- WWE Raw में टॉमैसो चैम्पा vs द मिज़ मैच नहीं करानाCrispyWrestling@CrispyWrestleTOMASSO CIAMPA BEATS THE MIZ IN HIS RETURN!!OG CIAMPA IS BACK BABY YESSSIR! #WWERaw47542TOMASSO CIAMPA BEATS THE MIZ IN HIS RETURN!!OG CIAMPA IS BACK BABY YESSSIR! #WWERaw https://t.co/Cc7O2pupNLWWE Raw में पिछले हफ्ते टॉमैसो चैम्पा ने वापसी करते हुए द मिज़ को हराया था। इस हफ्ते रेड ब्रांड में एक बार फिर टॉमैसो चैम्पा vs द मिज़ मैच होना था। हालांकि, द मिज़ द्वारा टॉमैसो चैम्पा पर किए हमले की वजह से यह मुकाबला नहीं हो पाया।ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए टॉमैसो चैम्पा vs द मिज़ की राइवलरी को लंबा करने की कोशिश की गई है। हालांकि, द मिज़ के खिलाफ लंबे समय तक फिउड करने से टॉमैसो चैम्पा को ज्यादा फायदा नहीं होगा। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में द मिज़ vs टॉमैसो चैम्पा का मैच कराते हुए इस फिउड को यही समाप्त कर देना सही होता।1- WWE Raw में कार्मेलो हेज़ को डेब्यू मैच में क्लीन हार मिलनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Melo loses clean on his #WWERaw debut one day before defending the NXT Title! Thoughts?#WWE145360Melo loses clean on his #WWERaw debut one day before defending the NXT Title! Thoughts?#WWE https://t.co/Q2MnkaLO9WWWE Raw में इस हफ्ते कार्मेलो हेज़ ने डेब्यू करते हुए जजमेंट डे लीडर फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में कार्मेलो हेज़ ने फिन बैलर को जरूर टक्कर दी थी लेकिन अंत में बैलर ने कार्मेलो को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया था। कार्मेलो हेज़ टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और वो Raw में अपने पहले ही मैच में हारना डिजर्व नहीं करते थे।फिन बैलर के Money in the Bank में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होने की वजह से उन्हें भी इस मुकाबले में हार देना सही नहीं होता। हालांकि, Raw में हुए इस मैच में जजमेंट डे के दखल के जरिए कार्मेलो हेज़ को हार देना ज्यादा सही होता। इस प्रकार मिली हार से NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ के कैरेक्टर को कम नुकसान होता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।