Raw: WWE Raw का इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns) को छोड़कर बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स भी इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान दिखाई दिए थे।यही नहीं, Raw में द ब्लडलाइन के जे उसो का केविन ओवेंस के खिलाफ मैच भी देखने को मिला था। इसके अलावा डेक्सटर लूमिस ने द मिज़ को हराकर WWE कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। कंपनी ने इस हफ्ते रेड ब्रांड का अच्छा शो दिया था लेकिन इसके बावजूद भी शो में कुछ गलतियां हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और ओस्का को टीम के रूप में इस्तेमाल करना जारी रखनाƆ Wrestling@CWrestlingUKWell, Howdy Alexa Bliss #WWERaw798112Well, Howdy Alexa Bliss 👀#WWERaw https://t.co/HbQnozLq46एलेक्सा ब्लिस, बियांका ब्लेयर और ओस्का पिछले कुछ समय से साथ मिलकर काम करती हुई दिखाई दे रही हैं। ऐसा लगा था कि विमेंस WarGames मैच के बाद ये तीनों सुपरस्टार्स अलग हो जाएंगी। हालांकि, इस हफ्ते Raw में भी ये तीनों सुपरस्टार्स साथ दिखाई दीं। देखा जाए तो ये तीनों बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स हैं और ये तीनों टीम के बजाए अकेले बेहतर काम कर सकती हैं।वैसे भी, बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियन हैं और उन्हें इस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, एलेक्सा ब्लिस के इस हफ्ते भी ब्रे वायट के साथ वापस आने के संकेत दिए गए और कंपनी को जल्द-से-जल्द ब्लिस के ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत करने के अलावा ओस्का के लिए नया फिउड बुक करना चाहिए।3- WWE Raw में डैमेज कंट्रोल को कमजोर दिखाना जारी रखना View this post on Instagram Instagram Postबेली ने WWE में वापसी के बाद इयो स्काई और डकोटा काई के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल नाम का फैक्शन तैयार किया था। ऐसा लगा था कि बेली & टीम को डोमिनेंट फैक्शन के रूप में बुक किया जाएगा। हालांकि, पिछले कुछ समय से इस फैक्शन को काफी खराब बुकिंग दी जा रही है।बता दें, डैमेज कंट्रोल को Survivor Series WarGames में विमेंस वॉरगेम्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस हफ्ते Raw में हुए ब्रॉल में बैकी लिंच अकेले ही डैमेज कंट्रोल पर भारी पड़ी थीं। इस वजह से डैमेज कंट्रोल को काफी नुकसान हुआ है और कंपनी द्वारा इस फैक्शन को कमजोर दिखाना बंद कर देना चाहिए।2- दो बड़े मैच एक ही शो में करा देनाXylot Themes@XylotThemesMia Yim vs Rhea Ripley is underway!! #WWERAW53Mia Yim vs Rhea Ripley is underway!! #WWERAW https://t.co/5qYoZQlPnhWWE Raw में इस हफ्ते मिया यिम का मैच रिया रिप्ली के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच के दौरान हुए दखल की वजह से मैच का नतीजा नहीं आ पाया। इसके बाद द ओसी और जजमेंट डे के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला था और इस मैच में जजमेंट डे की जीत हुई थी।देखा जाए तो मिया यिम vs रिया रिप्ली और द ओसी vs जजमेंट डे दोनों ही काफी बड़े मैच थे। यही कारण है कि इन दो बड़े मैचों को Raw के एक ही एपिसोड में नहीं कराना चाहिए था। इसके बजाए इनमें से एक मैच को आने वाले समय के लिए बचाकर रखना चाहिए था।1- WWE Raw में इस हफ्ते भी ऐज की वापसी नहीं करानाWrestlePurists@WrestlePuristsFinn Balor vs Edge, I Quit Match @ WWE Extreme Rules:.5- WON164977Finn Balor vs Edge, I Quit Match @ WWE Extreme Rules:⭐️⭐️⭐️⭐️.5- WON https://t.co/AEjQDpazMfWWE दिग्गज ऐज Raw के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, वो Extreme Rules 2022 के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, इस इवेंट में फिन बैलर ने उन्हें चीटिंग से हराया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त रेड ब्रांड में ऐज की काफी कमी खल रही है।देखा जाए तो Survivor Series WarGames के बाद हुए इस हफ्ते Raw के एपिसोड में ऐज की वापसी कराने का अच्छा मौका था। हालांकि, WWE ने रेड ब्रांड के इस शो के दौरान उनकी वापसी नहीं कराई। यह कहना मुश्किल है कि WWE ऐज की वापसी कराने में देरी क्यों कर रही है और उनकी जल्द-से-जल्द वापसी करानी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।