WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और रेड ब्रांड के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिलीं। इस हफ्ते Raw के लिए पहले ही ऐज (Edge) की वापसी का ऐलान कर दिया गया था। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान ऐज (Edge) की वापसी के साथ-साथ द मिज (The Miz) और मरिस (Maryse) की भी वापसी देखने को मिली।वहीं, इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियन बिग ई (Big E) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मैच देखने को मिला। इस मैच में DQ के जरिए जीत दर्ज करके ओवेंस Day 1 पीपीवी में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान विंस मैकमैहन और ऑस्टिन थ्योरी का सैगमेंट भी देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE Raw में इस हफ्ते के शो के दौरान बहुत ज्यादा टैग टीम मैच करानाWWE@WWEArt. 🤩@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw7:24 AM · Nov 30, 20211051219Art. 🤩@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw https://t.co/02OeuuG0VCWWE Raw में इस हफ्ते के शो के दौरान काफी ज्यादा टैग टीम मैचों का आयोजन किया गया था। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान RK-Bro ने डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड के खिलाफ मैच में अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इसके अलावा रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक टैग टीम मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।WWE@WWEPoor @CarmellaWWE... 😖@RheaRipley_WWE#WWERaw8:45 AM · Nov 30, 2021858163Poor @CarmellaWWE... 😖@RheaRipley_WWE#WWERaw https://t.co/aCcSL75sCnवहीं, स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एल्फा अकादमी का टैग टीम मैच भी देखने को मिला था और इस मैच के दौरान पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा टीम लिव मॉर्गन और टीम बैकी लिंच के बीच भी टैग टीम मैच देखने को मिला था। देखा जाए तो इस हफ्ते Raw में काफी ज्यादा टैग टीम मैच कराए गए थे और यह इस हफ्ते के शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी।