WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए कंपनी ने रेड ब्रांड की तरफ से आखिरी बार हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2022 को हाइप किया। बता दें, इस हफ्ते Raw में इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का भी ऐलान किया गया। साथ ही, सुपरस्टार्स Hell in a Cell में होने जा रहे अपने मैचों को हाइप करते हुए दिखाई दिए।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान थ्योरी ने अली के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। वहीं, शो के अंत में बॉबी लैश्ले और ओमोस के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। हालांकि, इस हफ्ते Raw का शो काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में लेसी इवांस का मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही लेसी इवांस के इन-रिंग रिटर्न का ऐलान कर दिया गया था और लेसी इवांस इस शो के दौरान वापसी के बाद पहला मैच लड़ने वाली थीं। हालांकि, पहले से ही ऐलान किये जाने के बावजूद भी इस हफ्ते Raw में लेसी का मैच नहीं कराया गया और यह शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी।फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि WWE ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान उनकी इन-रिंग वापसी क्यों नहीं कराई। देखा जाए तो लेसी इवांस को वापसी किये हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और वापसी के लंबे समय बाद भी अभी तक उनका एक भी मैच नहीं कराना समझ से परे है।3- बड़े मैच से पहले असुका को हार के लिए बुक करनाWWE@WWEAsuka = @WWEAsuka @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw1176242Asuka = 👀@WWEAsuka @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/A21vFa8BdiWWE Raw में इस हफ्ते असुका vs बियांका ब्लेयर का मैच देखने को मिला। बियांका ब्लेयर इस मैच में असुका को हराने में कामयाब रही थीं। बता दें, Hell in a Cell में असुका Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं इसलिए इस बड़े मैच से पहले उन्हें हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।पिछले हफ्ते Raw में भी असुका को हार का सामना पड़ा था और यही कारण है कि इस हफ्ते असुका को लगातार दूसरी हार के लिए बुक करना बड़ी गलती है। देखा जाए तो इस हार के जरिए असुका के मोमेंटम में काफी कमी आई है और उनके Hell in a Cell में नया चैंपियन बनने की संभावना काफी कम हो गई है।2- WWE Raw में द उसोज vs रिडल & शिंस्के नाकामुरा चैंपियनशिप कंटेडर मैच का DQ के जरिए अंत होनाWWE@WWEWOW!@ShinsukeN #WWERaw558135WOW!@ShinsukeN #WWERaw https://t.co/kL7TQfQPJJWWE Raw में इस हफ्ते रिडल & शिंस्के नाकामुरा को चैंपियनशिप कंटेडर्स मैच में वर्तमान चैंपियंस द उसोज का सामना करने का मौका मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ लेकिन अंत में जिमी उसो द्वारा हथियार से रिडल पर हमला करने की वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था।देखा जाए तो यह कोई साधारण मैच नहीं था बल्कि यह चैंपियनशिप कंटेडर्स मैच था इसलिए इस मैच का नतीजा आना चाहिए था और ऐसा नहीं होना बड़ी गलती थी। यह देखना रोचक होगा कि इस जीत के बाद शिंस्के नाकामुरा & रिडल को कब द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है।1- WWE Raw में वीर महान का इस्तेमाल नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस एपिसोड से पहले वीर महान ने WWE इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किये गए वीडियो के जरिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान कुछ बड़ा करने के संकेत दिए थे। हालांकि, इस हफ्ते Raw के शो में वीर महान का इस्तेमाल ही नहीं किया गया था और देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।बता दें, वीर महान के वर्तमान दुश्मन रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक इस हफ्ते Raw में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, देखा जाए तो रे & डॉमिनिक को इस हफ्ते मैच में बुक करने के बजाए उनकी वीर महान के साथ दुश्मनी आगे बढ़ानी चाहिए थी। उम्मीद है कि अगले हफ्ते वीर महान का रेड ब्रांड के एपिसोड में इस्तेमाल किया जाएगा और उनकी रे & डॉमिनिक के साथ दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।