3- WWE Raw में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिलना
Ad
Ad
WWE में सिंगल्स डिवीजन के मुकाबले टैग टीम डिवीजन को उतना महत्व नहीं दिया जाता है और इसका एक उदाहरण इस हफ्ते Raw में देखने को मिला। बता दें, Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला और यह काफी हैरानी की बात है।
इसके बजाए कई टैग टीम्स के मेंबर्स शो में सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो यह इस हफ्ते के शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी। शायद यही कारण है कि सिंगल्स डिवीजन में मौजूद कई सुपरस्टार्स को शो में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया था।
Edited by Subham Pal