WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और बता दें, यह रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड था। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान वीर महान (Veer Mahaan) की नए कैरेक्टर में वापसी देखने को मिली। इसके अलावा इलायस (Elias) ने भी नए कैरेक्टर और नाम के साथ रेड ब्रांड में चौंकाने वाली वापसी की। वहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस हफ्ते Raw के शो को मेन इवेंट किया।
इसके अलावा इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने कई सालों के लंबे अंतराल के बाद रेड ब्रांड में वापसी की और उन्होंने ही इस हफ्ते के शो की शुरुआत की थी। WrestleMania के बाद पहला Raw का एपिसोड होने की वजह से इस शो से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, इस हफ्ते Raw का शो उतना बेहतरीन नहीं था और शो में कई गलतियां भी देखने को मिलीं थी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों पर नजर डालते हैं।
4- WWE Raw में रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन की टीम टूटने के संकेत मिलना
WWE Raw में इस हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स & नेओमी के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर मैच में मिले हार के बाद रिया रिप्ली अपनी टैग टीम पार्टनर लिव मॉर्गन को छोड़कर चली गईं थीं। इस चीज़ के जरिए शायद लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के अलग होने के संकेत दिए गए थे। हालांकि, बैकस्टेज रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन साथ आ गई थीं लेकिन इन दोनों के अलग होने का खतरा बढ़ चुका है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि साशा बैंक्स & नेओमी को अभी विमेंस टैग टीम चैंपियंस बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन अगले हफ्ते Raw में साशा बैंक्स & नेओमी के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच हार जाएंगी। इस हार के बाद रिया, लिव को धोखा देते हुए उनसे अलग हो सकती हैं। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स को टीम बनाए ज्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इतनी जल्दी इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करना सही नहीं रहेगा।
3- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर का NXT टाइटल हारना
WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर WrestleMania वीकेंड के दौरान हुए Stand & Deliver इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर को हराकर NXT टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। इस हफ्ते Raw में डॉल्फ जिगलर ने एक बार फिर ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ अपना NXT चैंपियनशिप डिफेंड किया और इस बार ब्रेकर, जिगलर को हराकर नए NXT चैंपियन बने।
देखा जाए तो डॉल्फ जिगलर को अभी NXT चैंपियन बने हुए एक महीना भी नहीं हुआ था इसलिए उनसे इतनी जल्दी टाइटल वापस नहीं लेना चाहिए था और यह इस हफ्ते के शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी। चूंकि, डॉल्फ जिगलर अब चैंपियन नहीं रहे इसलिए यह देखना रोचक होगा कि डॉल्फ अब भी NXT में काम करना जारी रखते हैं या फिर अब वो केवल Raw में दिखाई देंगे।
2- WWE Raw में फिन बैलर को हार के लिए बुक करना
WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट को यूएस चैंपियन के रूप में काफी शानदार बुकिंग दी गई थी। हालांकि, फिन बैलर के यूएस चैंपियन बनने के बाद से ही उन्हें काफी खराब बुकिंग दी गई है और उन्हें चैंपियन के रूप में काफी कमजोर दिखाया गया है। यही नहीं, चैंपियन बनने के बाद से ही बैलर को मैचों में कई बार पिन किया जा चुका है।
इस हफ्ते Raw में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां द उसोज & ऑस्टिन थ्योरी vs फिन बैलर & RK-Bro मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने फिन बैलर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह कहना मुश्किल है कि कंपनी फिन बैलर के यूएस चैंपियन होने के बावजूद भी उन्हें इस तरह की बुकिंग क्यों दे रही है और बैलर बेहतर बुकिंग मिलना डिजर्व करते हैं।
1- WWE Raw में रोमन रेंस का अपने प्रोमो के दौरान कुछ बड़ा ऐलान नहीं करना
WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में जब अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सैगमेंट बुक किया गया तो ऐसा लगा कि इस सैगमेंट के दौरान कुछ खास देखने को मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला बल्कि रोमन रेंस ने इस सैगमेंट के दौरान बताया कि वो अपना अगला प्लान SmackDown में बताएंगे।
देखा जाए तो WrestleMania के बाद Raw का पहला एपिसोड होने की वजह से रोमन रेंस का बेहतर सैगमेंट बुक किया जाना चाहिए था और यह इस हफ्ते के शो हुई बड़ी गलती थी। अगर रोमन रेंस के इस सैगमेंट के दौरान कोई नया सुपरस्टार आकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज पेश करता तो यह काफी शानदार सैगमेंट बन जाता।