WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है और इस शो की समाप्ति के साथ ही WWE ड्राफ्ट का भी समापन हो चुका है। इस ड्राफ्ट के दौरान Raw को कई बड़े सुपरस्टार्स मिले और इस वजह से आने वाले समय में रेड ब्रांड के बेहतर शोज देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इस ड्राफ्ट में Raw के भी कुछ बड़े सुपरस्टार्स को SmackDown का हिस्सा बनाया गया।बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी देखने को मिली और अब Crown Jewel के लिए उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच तय किया जा चुका है। इसके अलावा WWE चैंपियन बिग ई vs ड्रू मैकइंटायर का मैच भी इस इवेंट के लिए तय किया जा चुका है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान कुछ अच्छे मैच देखने को मिले लेकिन इसके साथ ही कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में विमेंस डिवीजन की दो बड़ी टीम्स को तोड़नाWWE@WWEALMOST A SUPERKICK?Nope, that's a grade-A superkick from @TaminaSnuka!#WWERaw7:22 AM · Oct 5, 2021526118ALMOST A SUPERKICK?Nope, that's a grade-A superkick from @TaminaSnuka!#WWERaw https://t.co/IYvkMwCmlEWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान नटालिया & टमीना विमेंस टैग टीम चैंपियंस रिया रिप्ली & निकी A.S.H का सामना करती हुई दिखाई दी थीं। हालांकि, यह आखिरी मौका है जब नटालिया & टमीना टैग टीम बनाकर मैच लड़ती हुई दिखाई दी हों। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस टीम को WWE ड्राफ्ट में अलग किया जा चुका है। बता दें, ड्राफ्ट में टमीना को Raw जबकि नटालिया को SmackDown का हिस्सा बनाया गया है। View this post on Instagram A post shared by Tegan Nox (@tegannoxwwe_)इसके अलावा शॉटजी & टीगन नॉक्स को भी ड्राफ्ट में अलग किया जा चुका है जहां शॉटजी SmackDown जबकि टीगन नॉक्स को Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है। देखा जाए तो विमेंस टैग टीम डिवीजन में टीम्स की काफी कमी है और यही वजह है कि ड्राफ्ट में दो बड़ी टीम्स को अलग करना एक बड़ी गलती थी।