Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एक रोचक एपिसोड देखने को मिलना। इलायस (Elias) और मैट रिडल (Matt Riddle) जैसे सुपरस्टार्स के लिए इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड कुछ खास साबित नहीं हुआ। वहीं, सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का शो में काफी खतरनाक रूप देखने को मिला। इसके अलावा रेड ब्रांड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला।यही नहीं, ऑस्टिन थ्योरी शो में अपना यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखाई दिए। WWE ने इस हफ्ते Raw का एक अच्छा एपिसोड बुक किया था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में बैरन कॉर्बिन को खराब बुकिंग मिलना जारी रहना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में बैरन कॉर्बिन को दिग्गज JBL के साथ आने के बाद से ही अभी तक कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। बता दें, बैरन कॉर्बिन इस हफ्ते JBL द्वारा होस्ट किए गए Poker Invitational टूर्नामेंट का हिस्सा थे। इस दौरान बैरन कॉर्बिन की द ओसी के साथ बहस हो गई थी।इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने अल्फा अकादमी के साथ मिलकर द ओसी का सामना किया था लेकिन कॉर्बिन की टीम यह मैच हार गई थी। देखा जाए तो बैरन कॉर्बिन को उनके नए कैरेक्टर में भी लगभग पहले जैसी ही बुकिंग दी जा रही है और इससे उनके मोमेंटम में काफी कमी आई है।3- यूएस चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी ने मुस्तफा अली के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था। यह शानदार मैच साबित हुआ, लेकिन इस मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। बता दें, इस मैच के अंतिम पलों में डॉल्फ जिगलर ने दखल देकर ऑस्टिन थ्योरी को सुपरकिक जड़ दिया था।इस वजह से रेफरी ने ऑस्टिन थ्योरी को DQ के जरिए मैच का विजेता घोषित कर दिया। इस जीत से ऑस्टिन थ्योरी को चैंपियन के रूप में कोई फायदा नहीं हुआ और इस मैच का नतीजा आना चाहिए था। बता दें, अब ऑस्टिन थ्योरी को बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस मैच के विजेता के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है।2- WWE Raw में Royal Rumble को लेकर कुछ खास बिल्ड-अप देखने को नहीं मिलनाWrestlebuddy@Wrestle_buddyCan we get these Men's & Women's Royal Rumble Matches at Rumble 2023?509Can we get these Men's & Women's Royal Rumble Matches at Rumble 2023? https://t.co/vpeRC6YNIQWWE में Royal Rumble के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में कोफी किंग्सटन ने खुद के मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का ऐलान किया था। यही कारण है कि उम्मीद थी कि इस हफ्ते Raw में भी कुछ सुपरस्टार्स इस मैच में हिस्सा लेने का ऐलान कर सकते हैं।अगर ऐसा होता तो इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ जाता। हालांकि, शो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। ऐसा लग रहा है कि WWE Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने जा रहे सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा करने में जल्दीबाजी नहीं करना चाहती है।1- WWE Raw में इलायस से बड़ा मैच लड़ने का मौका हाथ से छिनना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते इलायस & मैट रिडल को द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना था। हालांकि, इस मैच से पहले इलायस पर द ब्लडलाइन द्वारा हमला किया गया था। इस वजह से इलायस इस मैच से बाहर हो गए थे और इसके बाद मैट रिडल ने उनकी जगह केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा था।देखा जाए तो इलायस को काफी लंबे समय बाद एक चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में इलायस को द उसोज के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने देना चाहिए था। यह देखना रोचक होगा कि इलायस को आने वाले समय में आखिरकार द उसोज के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मौका मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।