WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते Raw की शुरूआत में WWE चैंपियन बिग ई (Big E) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था। वहीं, शो के अंत में बैकी लिंच (Becky Lynch) vs लिव मॉर्गन (Liv Morgan) का Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इसके अलावा बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने शो के दौरान बिग ई, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर जबरदस्त हमला कर दिया था।वहीं, शो के दौरान फिन बैलर की जीत के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने उनपर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर vs डूड्रॉप का मैच भी देखने को मिला था। साथ ही, शो में द मिज ने ऐज को Day 1 पीपीवी में मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और अब यह मैच ऑफिशियल हो चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में बियांका ब्लेयर vs डूड्रॉप मैच का अंत View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते डूड्रॉप का मैच बियांका ब्लेयर से देखने को मिला। डूड्रॉप ने यह मैच शुरू होने से पहले ही बियांका पर हमला कर दिया था। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो डूड्रॉप ने बियांका ब्लेयर पर दबदबा बनाया, हालांकि, जल्द ही, बियांका ने मैच में वापसी की। इस मैच में एक वक्त ऐसा आया जब डूड्रॉप रिंग छोड़कर वहां से जाने लगी और डूड्रॉप काउंटआउट की वजह से यह मैच हार गई थीं।WWE@WWESTRONG - EST!@BiancaBelairWWE#WWERaw8:12 AM · Dec 7, 2021751175STRONG - EST!@BiancaBelairWWE#WWERaw https://t.co/9l2UEQz5dnहालांकि, मैच का इस तरह अंत कराना बड़ी गलती थी और इस जीत से बियांका को कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले कुछ हफ्तों में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी काफी गंभीर हो चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स का रीमैच Day 1 पीपीवी में बुक किया जाता है या फिर इस पीपीवी से पहले ही रिंग में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होते हुए देखने को मिलेगा।