Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नज़र आए और उन्होंने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ अपनी दुश्मनी जारी रखी। इसके अलावा शो में पॉल हेमन (Paul Heyman) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का भी सैगमेंट देखने को मिला।
साथ ही, रेड ब्रांड में मेंस & विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए। Raw का एक अच्छा एपिसोड होने के बावजूद भी इस शो में कुछ साधारण चीज़ें देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में चैड गेबल को इस हफ्ते भी पिन होने के लिए बुक करना
WWE Raw में इस हफ्ते सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन ने टैग टीम मैच में अल्फा अकादमी (चैड गेबल & ओटिस) को हराया। इस मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर ने चैड गेबल को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें, इससे पहले Raw में हुए पिछले दो मैचों में भी चैड गेबल को पिन होना पड़ा था।
अगर अल्फा अकादमी द्वारा लड़े गए टैग टीम मैचों की बात की जाए तो अधिकतर बार चैड गेबल को ही पिन होने के लिए बुक किया जाता है। देखा जाए तो चैड गेबल बेहतरीन रेसलर हैं और वो इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि WWE को आने वाले समय में चैड गेबल को मैचों में लगातार पिन होने से बुक करने से बचना चाहिए।
3- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ना
WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस के सुपरनैचुरल कैरेक्टर टर्न की स्टोरीलाइन काफी समय से चल रही है। Royal Rumble 2023 में भी ब्लिस के अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने के संकेत दिए गए थे। हालांकि, इस स्टोरीलाइन को काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है।
बता दें, इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया ही नहीं गया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। देखा जाए तो इस स्टोरीलाइन को शुरू हुए काफी समय बीत चुका है इसलिए एलेक्सा ब्लिस को जल्द-से-जल्द सुपरनैचुरल टर्न करा देना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि WWE अभी इस चीज़ को लेकर प्लान तैयार नहीं कर पाई है कि एलेक्सा ब्लिस के सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने के बाद उनका किस तरह इस्तेमाल करना है।
2- बैरन कॉर्बिन की हार का सिलसिला जारी रहना
बैरन कॉर्बिन को इस हफ्ते Raw में डेक्सटर लूमिस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले बैरन कॉर्बिन को पिछले हफ्ते जॉनी गार्गानो के खिलाफ मैच में भी हार झेलनी पड़ी थी और कॉर्बिन नए कैरेक्टर में वापसी के बाद से ही काफी कम मैच जीत पाए हैं। इन लगातार हार से बैरन कॉर्बिन के नए कैरेक्टर का मोमेंटम पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
यही नहीं, JBL ने भी इस हफ्ते Raw में बैरन कॉर्बिन का साथ छोड़ दिया था। उम्मीद है कि WWE जल्द ही बैरन कॉर्बिन के लोन वूल्फ कैरेक्टर की वापसी कराएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो संभव है कि बैरन कॉर्बिन WWE में एक जॉबर बनकर रह जाएंगे।
1- WWE Raw में रिया रिप्ली का मौजूद नहीं होना
WWE Raw में इस हफ्ते ऐज & बेथ फीनिक्स मौजूद थे और वो जजमेंट डे के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए थे। यही नहीं, इस जोड़ी ने Elimination Chamber 2023 में फिन बैलर & रिया रिप्ली को मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और अब इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।
हालांकि, रिया रिप्ली इस हफ्ते Raw के शो का हिस्सा ही नहीं थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते जजमेंट डे के ऐज & बेथ फीनिक्स के साथ हुए सैगमेंट के दौरान उनकी काफी कमी खली थी। देखा जाए तो रिया रिप्ली की मौजूदगी में इस मिक्स्ड टैग टीम मैच को बुक करना ज्यादा बेहतर होता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।