WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का बिल्ड-अप शुरू होने की उम्मीद है। यही कारण है कि इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। वैसे भी, Survivor Series के शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम समय रह गए हैं इसलिए कंपनी इस पीपीवी के बिल्ड-अप में और देरी नहीं कर सकती। चूंकि, WWE ने पहले ही Survivor Series के लिए Raw और SmackDown की मेंस & विमेंस टीम की घोषणा कर दी है इसलिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान Raw की मेंस & विमेंस टीम सैगमेंट में नजर आ सकती है।बता दें, पिछले हफ्ते Raw में कई नए फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले थे और इस हफ्ते Raw में इन फ्यूड्स की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते के शो के दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मैच भी होना है। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw में करने से बचना चाहिए।4- WWE Raw में SmackDown सुपरस्टार्स का नजर नहीं आना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि Raw और SmackDown की मेंस & विमेंस टीम की घोषणा की जा चुकी है। यही कारण है कि Survivor Series के बिल्ड-अप को आगे बढ़ाने के लिए SmackDown सुपरस्टार्स को इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में जरूर आना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह इस हफ्ते के शो के दौरान हुई बहुत बड़ी गलती होगी। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर SmackDown सुपरस्टार्स इस हफ्ते Raw में नजर आते हैं तो यह बात तो पक्की है कि उनकी Raw सुपरस्टार्स के साथ झड़प देखने को मिल सकती है और SmackDown सुपरस्टार्स Raw के शो को हाइजैक करने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में ना केवल इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा बल्कि इससे Survivor Series के बिल्ड-अप को भी काफी फायदा होगा।