WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप देखने को मिला। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) शो में वापसी करते हुए दिखाई दिए।

यही नहीं, रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान द उसोज़ को उनका अगला चैलेंजर मिला। हालांकि, इस हफ्ते Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में इस हफ्ते भी ब्रॉन्सन रीड का मैच देखने को नहीं मिलना

WWE Raw में कुछ हफ्ते पहले ब्रॉन्सन रीड ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए द मिज़ को डेक्सटर लूमिस के खिलाफ मैच जीतने में मदद की थी। इसके बाद पिछले हफ्ते रीड का रेड ब्रांड के शो में इस्तेमाल नहीं किया गया था। हालांकि, इस हफ्ते ब्रॉन्सन रीड रेड ब्रांड में नज़र आए लेकिन ऐसा लगा कि फिलहाल कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।

बता दें, इस हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड का द मिज़ के साथ सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान रीड ने साफ कर दिया कि वो मिज़ के दोस्त नहीं हैं और केवल पैसे के लिए काम करते हैं। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड की वापसी को कई हफ्ते बीत चुके हैं, इसलिए इस हफ्ते उनका मैच होना चाहिए था और ऐसा नहीं होना बड़ी गलती है।

3- WWE Raw में ओस्का का इस हफ्ते भी इस्तेमाल नहीं होना

WWE Raw में कुछ समय पहले ओस्का कैरेक्टर चेंज से गुजर रही थीं और उनके लुक में भी बदलाव देखने को मिला था। हालांकि, ओस्का अचानक ही टेलीविजन से गायब हो गईं और इस हफ्ते Raw में भी उनका इस्तेमाल नहीं किया गया। देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी।

यह कहना मुश्किल है कि WWE ने फिलहाल ओस्का के कैरेक्टर चेंज पर क्यों ब्रेक लगा दिया है लेकिन उनकी जल्द-से-जल्द टेलीविजन पर वापसी करानी चाहिए। बता दें, ओस्का ने Raw में अपना आखिरी मैच 12 दिसंबर को हुए एक एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में ओस्का को रिया रिप्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

2- दो मैचों का एक ही तरह अंत करना

Bayley steals the W! #WWERaw #WWE https://t.co/ncmO9KZYIc

WWE Raw में इस हफ्ते बेली ने सिंगल्स मैच में मीचीन को हराया था। वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मोंटेज फोर्ड को रोलअप के जरिए पिन करते हुए टैग टीम टर्मोइल मैच में अपनी टीम जजमेंट डे को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ ही जजमेंट WWE में द उसोज़ के नए चैलेंजर बन चुके हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ही मैचों का एक ही तरह अंत हुआ था। बता दें, बेली ने अपने दोनों पैर रोप्स पर रखकर मीचीन को पिन किया था। डॉमिनिक भी कुछ इसी तरह मोंटेज फोर्ड को पिन करते हुए दिखाई दिए थे। दो बड़े मैचों का एक ही तरह अंत कराना दर्शाता है कि कंपनी ने इन दोनों मैचों का नतीजा तय करने में ज्यादा मेहनत नहीं की और इन दोनों मैचों का अलग-अलग तरह से अंत करना ज्यादा बेहतर होता।

1- WWE Raw में अंकल हाउडी की एंट्री के साथ ही एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट का अंत हो जाना

WWE Raw में इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान अंकल हाउडी ने दखल देते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, जैसे ही अंकल हाउडी ने एरीना में एंट्री की तो तुरंत ही इस सैगमेंट का अंत हो गया।

देखा जाए तो इस वजह से एलेक्सा ब्लिस & अंकल हाउडी का यह सैगमेंट काफी अधूरा लगा था। ऐसा लग रहा है कि WWE ने फैंस को सस्पेंस में रखने के लिए सैगमेंट का इस तरह अंत किया था। हालांकि, इस वजह से यह सैगमेंट कुछ खास साबित नहीं हुआ और कई फैंस ने एलेक्सा & अंकल हाउडी के इस सैगमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर की है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment