WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार साबित हो सकता है। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए पहले ही अधिकतर मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान किया जा चुका है। Raw में ऐज (Edge) और मरीस (Maryse) का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है और उम्मीद है कि इस सैगमेंट के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा शो में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है और इस सैगमेंट के दौरान काफी बवाल होने की उम्मीद है।साथ ही, रेड ब्रांड के शो में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का सामना डॉल्फ जिगलर से होने जा रहा है और अगर जिगलर यह मैच जीत जाते हैं तो उन्हें यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा Raw में में कुछ रीमैच भी होने जा रहे हैं। इस हफ्ते Raw का एक अच्छा शो होने की उम्मीद है लेकिन शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का पिन के जरिए हारना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में डॉल्फ जिगलर को वर्तमान चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का सामना करने का मौका मिलने वाला है। इससे पहले प्रीस्ट, डॉल्फ के पार्टनर राबर्ट रूड को हरा चुके हैं। चूंकि, यह नंबर वन कंटेंडर मैच होने जा रहा है, इस बात की संभावना है कि डॉल्फ अपने पार्टनर रॉबर्ट रूड की मदद से यह मैच जीतकर यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।हालांकि, इस मैच में प्रीस्ट की पिनफॉल के जरिए हार कराने की गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रीस्ट को लंबे समय से Raw में कोई पिन नहीं कर पाया है और उन्हें आखिरी बार पिनफॉल के जरिए हार अप्रैल के महीने में मिली थी। अगर डेमियन प्रीस्ट इस हफ्ते Raw में डॉल्फ के खिलाफ पिन हो जाते हैं तो इससे उन्हें काफी नुकसान होगा। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट की पिन के जरिए हार नहीं होनी चाहिए।