1- WWE Raw में ऐज और मरीस के सैगमेंट के दौरान किसी तरह का बवाल नहीं होना
WWE Raw में इस हफ्ते ऐज और द मिज की वाइफ मरीस के बीच सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में मरीस, द मिज द्वारा उनका ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल किये जाने की वजह से नाखुश थीं और उन्होंने मिज को थप्पड़ भी जड़ दिया था। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहे सैगमेंट के दौरान मरीस किस बारे में बात करने वाली हैं।
हालांकि, अगर ऐज और मरीस के बीच नॉर्मल सैगमेंट देखने को मिलता है तो इस सैगमेंट को कराने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। यही कारण है कि इस सैगमेंट के दौरान द मिज का इस्तेमाल करके बवाल जरूर होना चाहिए। संभव है कि मरीस इस सैगमेंट के दौरान ऐज को अपनी बातों के जरिए ध्यान भटकाकर मिज द्वारा उनपर हमला करा सकती हैं।
Edited by Subham Pal