WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों और एक सैगमेंट की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, इस हफ्ते Raw में एक बार फिर ऐज (Edge) मिज टीवी सैगमेंट में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) शो में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगी। वहीं, WWE चैंपियन बिग ई (Big E) स्टील केज मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) का सामना करते हुए दिखाई देंगे।बता दें, पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स और ओमोस के बीच अनबन देखने को मिली थी और यह देखना रोचक होगा कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन & रिडल को नए चैलेंजर मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस WWE Raw के एपिसोड के दौरान नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में बैकी लिंच के खिलाफ मैच में लिव मॉर्गन की क्लीन हार नहीं होनी चाहिए View this post on Instagram Instagram PostRaw टैग टीम चैंपियंस बैकी लिंच इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही हैं। वापसी के बाद बैकी को केवल साशा बैंक्स के खिलाफ हार मिली है और इस बात की संभावना काफी कम है कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहे मैच में लिव मॉर्गन, बैकी को हराकर नई चैंपियन बन पाएंगी। हालांकि, इस मैच के दौरान बैकी द्वारा लिव को क्लीन तरीके से हराया नहीं जाना चाहिए। View this post on Instagram Instagram Postअगर इस हफ्ते लिव की क्लीन हार होती है तो उनके मोमेंटम में काफी कमी आएगी। हालांकि, अगर मैच में लिव मॉर्गन को चीटिंग के जरिए हार मिलती है तो इससे उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा और इस वजह से लिव, बैकी के खिलाफ फ्यूड में बनी भी रहेंगी। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहे मैच में लिव मॉर्गन की क्लीन हार नहीं होनी चाहिए।