इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी खास होने जा रहा है और इसकी वजह यह है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज (The Usos) के साथ इस हफ्ते Raw में दस्तक देने वाले हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw में रोमन रेंस, द उसोज के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में WWE चैंपियन बिग ई (Big E), कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और जेवियर वुड्स (Xavier Woods) का सामना करते हुए दिखाई देंगे।इसके अलावा इस हफ्ते Raw में बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप जीत का जश्न मनाने वाले हैं। साथ ही, इस हफ्ते के शो के दौरान जैफ हार्डी के पास Extreme Rules में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का शानदार मौका होगा। वहीं, नटालिया & टमीना इस हफ्ते Raw में अपनी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw में नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में जैफ हार्डी की हार नहीं होनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते Raw में जैफ हार्डी को डोमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, मैच में अच्छी परफॉर्मेंस देने के बावजूद भी जैफ हार्डी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस हफ्ते Raw में जैफ हार्डी का सामना शेमस से होने जा रहा है और अगर जैफ यह मैच जीत जाते हैं तो वह Extreme Rules में यूएस चैंपियनशिप में जगह बना लेंगे।WWE@WWEBefore challenging #USChampion @ArcherofInfamy at #ExtremeRules, @WWESheamus meets an old rival in @JEFFHARDYBRAND tomorrow night on #WWERaw!If The Charismatic Enigma is victorious, the United States title encounter will be a Triple Threat Match.📺 8/7c @USA_Network1:30 AM · Sep 20, 20211945241Before challenging #USChampion @ArcherofInfamy at #ExtremeRules, @WWESheamus meets an old rival in @JEFFHARDYBRAND tomorrow night on #WWERaw!If The Charismatic Enigma is victorious, the United States title encounter will be a Triple Threat Match.📺 8/7c @USA_Network https://t.co/UVOPLzTA4dदेखा जाए तो पिछले कुछ समय में जैफ को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है और इस दौरान उन्हें कई मैचों में हार भी मिली थी। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में शेमस के खिलाफ मैच में जैफ की हार नहीं होनी चाहिए। इसके बजाए जैफ को शेमस के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक करना चाहिए। अगर जैफ Raw में शेमस को हराकर यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेते हैं तो इससे उन्हें जरूर थोड़ा मोमेंटम मिलेगा।