Ciampa: WWE Raw में अगले हफ्ते बहुत बड़ा टाइटल मैच होने जा रहा है। बता दें, अगले हफ्ते रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को चैम्पा (Ciampa) के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। चैम्पा ने इस हफ्ते Raw में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने के बाद एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।देखा जाए तो बॉबी लैश्ले ने यूएस चैंपियन के रूप में वर्तमान रन के दौरान अपना दबदबा बनाया है और ऐसा लग रहा है कि वो इस मैच में चैम्पा को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। हालांकि, चैम्पा को हल्के में नहीं लिया जा सकता और वो यह मैच जीतकर नया यूएस चैंपियन बनने की क्षमता रखते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों चैम्पा अगले हफ्ते WWE Raw में बॉबी लैश्ले को हराकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं।4- WWE दिग्गज ट्रिपल एच के पसंदीदा सुपरस्टार हैं चैम्पा View this post on Instagram Instagram Postयह बात किसी से छुपी नहीं है कि चैम्पा WWE में ट्रिपल एच के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं। देखा जाए तो मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही चैम्पा को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली थी। हालांकि, ट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने के कुछ समय बाद ही चैम्पा को यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल कर दिया गया है।यह चीज़ दर्शाती है कि ट्रिपल एच के पास चैम्पा के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। यही कारण है कि संभव है कि ट्रिपल एच अगले हफ्ते WWE Raw में चैम्पा को बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच जीतने के लिए बुक करके उन्हें नया यूएस चैंपियन बनाने का फैसला कर सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार द मिज Raw में चैम्पा को यूएस चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैंWWE@WWECIAMPA DOES IT!@NXTCiampa will face @fightbobby for the #USTitle next Monday on #WWERaw!@mikethemiz3736515CIAMPA DOES IT!@NXTCiampa will face @fightbobby for the #USTitle next Monday on #WWERaw!@mikethemiz https://t.co/F3Vpt0TomLWWE सुपरस्टार द मिज ने चैम्पा के मेन रोस्टर डेब्यू के बाद उनके मेंटर की भूमिका निभाई है। यही नहीं, इस हफ्ते Raw में चैम्पा के यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के पीछे द मिज का बहुत बड़ा हाथ रहा है। ऐसा लग रहा है कि मिज अगले हफ्ते होने जा रहे चैम्पा vs बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप मैच में भी दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं।संभव है कि द मिज के दखल का फायदा उठाकर चैम्पा मैच में बॉबी लैश्ले को हराने में कामयाब हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो चैम्पा अपने WWE करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बन जाएंगे। वहीं, द मिज के दखल की वजह से चैम्पा के हाथों यूएस टाइटल हारने से बॉबी लैश्ले को शायद ही ज्यादा नुकसान होगा।2- फैंस को चौंकाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postअधिकतर WWE फैंस को यही लग रहा है कि बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते Raw में चैम्पा को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। हालांकि, मौजूदा समय में ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभाल ली है और वो चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। ट्रिपल एच ने हाल ही में संपन्न हुए SummerSlam में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच के जरिए भी फैंस को चौंका दिया था।यही कारण है कि संभव है कि ट्रिपल एच इस हफ्ते Raw में चैम्पा को बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक करके उन्हें नया यूएस चैंपियन बनाते हुए फैंस को हैरान कर सकते हैं। अगर चैम्पा नए यूएस चैंपियन बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो चैंपियन के रूप में कितना प्रभावित कर पाते हैं।1- बॉबी लैश्ले को एक बार फिर मेन इवेंट सीन का हिस्सा बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले ने पिछले कुछ सालों में WWE में खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में स्थापित किया है। इस दौरान वो दो मौकों पर WWE चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियन के रूप में इस टाइटल की वैल्यू बढ़ाने में मदद कर रहे हैं लेकिन वो इससे बेहतर डिजर्व करते हैं। यही नहीं, बॉबी लैश्ले से ज्यादा चैम्पा को यूएस टाइटल की जरूरत है।यही कारण है कि संभव है कि WWE अगले हफ्ते Raw में चैम्पा को नया यूएस चैंपियन बनने के लिए बुक कर सकती है। संभव है कि बॉबी लैश्ले के यूएस टाइटल हारने के बाद उन्हें मेन इवेंट सीन का हिस्सा बनाया जा सकता है और इसके बाद वो WWE में मौजूद कुछ बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।