WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के लंबे चैंपियनशिप रन का अंत हो गया था। बता दें, बॉबी लैश्ले को बिग ई (Big E) द्वारा Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की वजह से अपनी WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इस हफ्ते Raw में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन के वक्त ऐसा लग रहा था कि बॉबी लैश्ले का एक पैर चोटिल हो चुका है, हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो लैश्ले पूरी तरह फिट हैं। View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)देखा जाए तो लैश्ले एक डोमिनेंट चैंपियन बनकर उभरे थे इसलिए फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि लैश्ले आने वाले समय में क्या करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि लैश्ले, हर्ट बिजनेस को रीयूनाइट करने का फैसला कर सकते हैं और MVP ने हाल ही में शैल्टन बेंजामिन के साथ तस्वीर पोस्ट करके ऐसा होने के संकेत दिए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Raw में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने को मिल सकता है।4- WWE Raw में हर्ट बिजनेस फैक्शन फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ थाWWE@WWEThe #HurtBusiness has IMPLODED!!!#WWERaw5:39 AM · Mar 30, 20214977614The #HurtBusiness has IMPLODED!!!#WWERaw https://t.co/zB2gVBhgb6WWE में बॉबी लैश्ले और MVP ने शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर को साथ लाकर हर्ट बिजनेस नाम का फैक्शन तैयार किया था। इसके बाद हर्ट बिजनेस ने Raw में काफी दबदबा बनाया था। यही नहीं, एक वक्त हर्ट बिजनेस का हिस्सा रहते हुए शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। वहीं, बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप जीतने से पहले यूएस चैंपियन हुआ करते थे।बता दें, फैंस को Raw में हर्ट बिजनेस फैक्शन काफी पसंद आया था। यही वजह है कि फैक्शन के टूटने पर फैंस काफी दुखी हो गए थे। ऐसा लग रहा है कि WWE फैंस के बीच में हर्ट बिजनेस की लोकप्रियता को देखते हुए इस फैक्शन को वापस लाने का फैसला कर सकती है। यह बात तो पक्की है कि Raw में हर्ट बिजनेस के रीयूनियन से फैंस को काफी खुशी मिलेगी।